50 रुपये से कम के ये 5 शेयर, बना सकते हैं बड़ा मुनाफा, रखें रडार पर

आज आपको कुछ ऐस शेयरों के बारे में बताएंगे जिसमें अच्छा-खासा पोटेंशियल है. इन शेयरों की कीमत 50 रुपये से कम है. ये शेयर आपको लंबे अवधि में मुनाफा दे सकते हैं. आइए आपको इन शेयरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

50 रुपये से कम के ये शेयर आने वाले समय में कमाल कर सकते हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

लोग अक्सर ऐसे शेयरों की तलाश में होते हैं. जिनमें अच्छा पोटेंशियल हो. क्या आप भी ऐसे ही शेयर की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां है! तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज आपके लिए काफी खोजकर ऐसे शेयर निकाले हैं जिनका फंडामेंटल अच्छा है और आने वाले समय में धमाल मचा सकते हैं. आइए विस्तार से इन शेयरों के बारे में जानते हैं.

Rama Steel Tubes Ltd

  • शेयर 0.79 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
  • शेयर का करेंट भाव 12.74 रुपये प्रति शेयर है.
  • शेयर ने 5 साल में 2,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Soma Textiles & Industries Ltd

  • शेयर आज 3.81 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
  • शेयर का करेंट भाव 46.55 रुपये है.
  • शेयर ने पिछले 5 साल में 1,300 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
  • शेयर लगभग कर्ज मुक्त है.

Trident Ltd

  • शेयर का करेंट भाव 32.05 रुपये प्रति शेयर है.
  • शेयर में आज 1 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
  • शेयर ने बीते 5 साल में 401 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
  • शेयर ने बीते एक साल में 31.60 रुपये का लो और 52.90 रुपये का हाई लगाया था.
  • कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है.

Jaiprakash Power Ventures Ltd

  • शेयर का करेंट मार्केट प्राइस 16.77 रुपये प्रति शेयर है.
  • शेयर में आज 1.21 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है.
  • शेयर ने बीते 1 साल में 252 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है, वहीं 5 साल में 1,100 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है.

Kothari Sugars & Chemicals Ltd

  • शेयर का करेंट प्राइस 47.58 रुपये प्रति शेयर है.
  • शेयर में आज 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
  • शेयर ने बीते एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा उछलता दिखा है, हालांकि बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है.
  • कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.