NSE ने SAIL समेत इन 8 शेयरों को बैन लिस्ट में डाला, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार

इस प्रतिबंध की वजह इन स्टॉक्स का मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) 95 फीसदी से अधिक होना है. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज Image Credit: Getty image

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार, 16 दिसंबर को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में आठ शेयरों में कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध की वजह इन स्टॉक्स का मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) 95 फीसदी से अधिक होना है. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे. एनएसई हर दिन फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) के लिए बैन लिस्ट को अपडेट करता है.

इन शेयरों को बैन लिस्ट में डाला गया

16 दिसंबर को एनएसई की (F&O) बैन लिस्ट में ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नेशनल एल्युमीनियम, पीवीआर आईनॉक्स, आरबीएल बैंक और सेल आठ शेयर हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि इन सिक्योरिटीज में वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL)95 फीसदी के पार पहुंच गई है. इसलिए इन्हें स्टॉक एक्सचेंज की बैन पीरियड में रखा गया है.

नई पोजिशन की अनुमति नहीं

एनएसई के बयान में कहा गया है कि सभी ग्राहक/सदस्य सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल ऑफसेटिंग पोजीशन के जरिए अपनी पोजीशन कम करने के लिए ही व्यापार करेंगे. खुली पोजीशन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जब स्टॉक एक्सचेंज प्रतिबंध अवधि में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो कोई नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 5 दिन में आ गई इतनी गिरावट, मार्च में क्या दिखेगी तेजी?

हरे निशान में लौटा है बाजार

13 दिसंबर को बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की तेजी देखने को मिली. यह तेजी घरेलू महंगाई दर के आंकड़े में गिरावट के बीच टेलीक़ॉन, टेक और कंज्यूमर सेगमेंट में खरीदारी के चलते आई थी.

दोनों ही इंडेक्स ने अपनी पिछली गिरावट से रिकवरी की है और पिछले सप्ताह के अंत में हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 पिछले बाजार बंद के 24,548.70 अंकों की तुलना में 0.89 फीसदी बढ़कर 24,768.30 अंकों पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1.04 फीसदी बढ़कर 82,133.12 अंकों पर बंद हुआ.