तिमाही नतीजों के बाद इस PSU शेयर में आई जोरदार तेजी, निवेशक झूम उठे

आज गेल के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. GAIL के शेयर आज 6 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आज गेल के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. Image Credit: GAIL website

तिमाहीं नतीजों का सीजन चल रहा है. रोज कोई न कोई शेयर टूटते और रॉकेट बनते दिख रहे हैं. इसी सिलसिले में आज GAIL (India) Ltd के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. GAIL के शेयर आज 6 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इस शेयर में तेजी के पीछे का कारण बताते हैं.

क्यों चढ़ा शेयर?

बीते दिन GAIL (India) के तिमाही नतीजे घोषित हुए. कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, जुलाई-सितंबर वित्त वर्ष 2025 में समेकित शुद्ध लाभ 2,689.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,442.18 करोड़ रुपये था.

क्या चल रहा GAIL के शेयरों का भाव?

GAIL के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 6 फीसदी की तेजी के साथ 208.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी. पिछले एक महीने में इसने 10 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं एक हफ्ते में 1.86 फीसदी की तेजी दिखाई है. अगर एक साल के टाइमफ्रेम में देखें तो इसनें 66 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है.

इन लेवल्स का रखें ध्यान

अगर गेल के टेक्निकल लेवल की बात करें तो इस शेयर में बीते कुछ दिनों से गिरावट का सिलसिला था. शेयर ने अपने शार्ट टर्म, मिड टर्म और लांग टर्म मूविंग एवरेज को तोड़कर नीचे पहुंच गया था. लेकिन नतीजों के बाद शेयर अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर निकल गया है. जो इसके लिए एक अच्छा साइन है. शेयर v-shape रिकवरी करने को कोशिश कर रहा है. शेयर में मजबूत सपोर्ट 195 रुपये के आस-पास दिखता है. वहीं इसमें एक मजबूत रेजिस्टेंट 210.68 रुपये की नजर आता है.लेकिन शेयर स्पीड पकड़ता तब दिखेगा जब यह 217 के स्तर को पार करे. इसके अलावा इसका RSI 24 है. मतलब शेयर ओवरसोल्ड जोन में है.

क्या करती है कंपनी?

गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो ट्रेडिंग, ट्रांसमिशन, एल.पी.जी. उत्पादन और ट्रांसमिशन, एल.एन.जी. री-गैसिफिकेशन, पेट्रोकेमिकल्स, शहरी गैस, ई.एंड.पी. आदि की प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में विविध हितों के साथ काम करता है. यह देश भर में लगभग 16240 किलोमीटर प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के नेटवर्क का स्वामित्व एवं प्रचालन करता है. गेल के पास गैस ट्रांसमिशन में 66 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.