नेवी के लिए जहाज बनाने वाली ये कंपनी दे रही 9 रुपये का डिविडेंड, कमाया है इतना मुनाफा
Dividend Stock: पिछले पांच सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को 533 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 37.7 फीसदी बढ़कर 1,271 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 924 करोड़ रुपये था.
Garden Reach Shipbuilders & Engineers share: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने सोमवार, 3 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 (Q3FY25) के लिए अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की. पिछले साल की इसी अवधि में 88.3 करोड़ रुपये की तुलना में कंसोलिडेटेड ने प्रॉफिट में 11.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 98.2 करोड़ का इजाफा दर्ज किया. देश की लीडिंग पब्लिक सेक्टर की डिफेंस कंपनी (PSU) वित्त वर्ष 25 के लिए 8.95/शेयर का डिविडेंड ऐलान किया है.
डिफेंस शिपयार्ड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 37.7 फीसदी बढ़कर 1,271 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 924 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही के लिए प्रति शेयर अर्निंग (EPS) 8.57 रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7.70 रुपये थी.
शेयरों में आई है भारी गिरावट?
सोमवार को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 1,570 पर खुले और छह फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 1,474.30 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंचे, फिर 5.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1,508.45 पर बंद हुए. 3 फरवरी तक, कोलकाता बेस्ड इस PSU का मार्केट कैप 17,279.60 करोड़ रुपये था. शेयर फिलहाल अपने 52-सप्ताह के रिकॉर्ड उच्च स्तर 2,834.60 से 47 फीसदी नीचे है.
500 फीसदी से अधिक का रिटर्न
ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 533 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर में करीब 70 फीसदी की तेजी आई है. यह कंपनी कमर्शियल और नेवल जहाजों का निर्माण, निर्यात और मरम्मत करती है. मार्च 2024 तक, इसने पिछले 63 वर्षों में भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए 108 युद्धपोत और गश्ती जहाज बनाए हैं.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने प्रति शेयर 8.95 रुपये इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यह पिछले साल फरवरी में कंपनी द्वारा घोषित 7.92 रुपये प्रति शेयर से अधिक है. इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 तय की गई है.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 3 फरवरी को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 8.95 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंट घोषित किया है, जो 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त 9 महीने की अवधि के लिए कंपनी के मुनाफे में से 102.52 करोड़ रुपये है.