नए साल पर ये टेक्‍सटाइल कंपनी बांटेगी 1 पर 4 बोनस शेयर, जानें क्‍या है रिकॉर्ड डेट

टेक्‍सटाइल कंपनी Garware Technical Fibres ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इस बोनस का लाभ उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनके पास रिकॉर्ड डेट से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे.

Garware Technical Fibres ने अपने निवेशकों को बोनेस शेयर देने की घोषणा की है Image Credit: freepik

Bonus Share: टेक्‍सटाइल कंपनी गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स (Garware Technical Fibres Ltd) नए साल पर निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देगी. कंपनी पहली बार बोनस बांटेगी. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने 7,94,12,676 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इन शेयरों की फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है.

Garware Technical Fibres Ltd अपने निवेशकों के एक पर 4 बोनस शेयर देगी यानी हर एक शेयर पर 4 अतिरिक्‍त शेयर मिलेंगे. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी, 2025 तय की है. बोनस इश्यू का लाभ लेने के लिए निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रिकॉर्ड तारीख से पहले डीमैट खाते में होने चाहिए. बोनस शेयर 13 जनवरी, 2025 तक पात्र शेयरधारकों के डीमैट खातों में जमा होने की उम्मीद है. बता दें बोनस शेयरों के लिए क्रेडिट तिथि वह तारीख है जब शेयर किसी शेयरधारक के डीमैट खाते में जमा किए जाते हैं.

क्‍या है शेयरों का हाल?

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई पर 4,269.05 रुपये पर बंद हुए थे. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.57% कम है. इसके शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 4,931.95 रुपये और 52 हफ्ते का लो लेवल 3,132.05 रुपये है.

क्‍या करती है कंपनी?

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स की स्‍थापना 1976 में हुई थी. कंपनी टेक्‍निकल कपड़ों की प्रमुख ग्लोबल लीडर है. यह एग्रीकल्चर केच नेट, मछली पकड़ने के नेट, स्पोर्ट्स नेट, सिक्योरिटी नेट, कृषि जाल, पॉलिमर रस्सियों और जियोसिंथेटिक्स में इनोलेटिव सॉल्यूशन का काम करती है.

यह भी पढ़ें: Unimech Aerospace IPO का GMP पहुंचा 510 रुपये, कल होगा दांव लगाने का आखिरी मौका

क्‍या होता है बोनस शेयर?

किसी कंपनी की ओर से मौजूदा शेयरधारकों को दिए गए मुफ्त शेयर को बोनस शेयर कहते हैं. मान लीजिए अगर आपके पास पहले से कंपनी के 20 शेयर हैं और कंपनी ने एक पर एक शेयर देने का फैसला किया है तो आपके पास 20 शेयर पर 20 अतिरिक्‍त शेयर मिल जाएंगे. यानी आपके पास कंपनी के कुल 40 शेयर हो जाएंगे.