3 महीने में 81 फीसदी टूटा शेयर, अब कंपनी 1:10 पर करेगी स्टॉक स्प्लिट; मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर

Gensol Engineering के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी ने पिछले 3 महीने में ही 81 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दे दिया है. अब जेनसोल इंजीनियरिंग ने स्टॉक स्प्लिट करने की घोषणा की है.

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा Image Credit: @Tv9

Gensol Engineering announces stock split: Gensol Engineering के शेयर पिछले कुछ दिनों से काफी नेगेटिव रिटर्न दिए हैं. लेकिन अगले कारोबारी दिवस यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जेनसोल इंजीनियरिंग ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करने की घोषणा की है. कंपनी ने सालाना बैठक में यह फैसला लिया जिसके बाद इसकी जानकारी उसने फाइलिंग के जरिये साझा की. मालूम हो कि इस साल अब तक कंपनी के शेयर लगभग 86 फीसदी तक टूट गए हैं.

कंपनी ने साझा की जानकारी

शनिवार, 12 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) का रिवाइज्ड प्रोसिडिंग साझा किया. बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए सदस्यों के सामने रखा गया था. ईजीएम में पारित प्रस्ताव इक्विटी शेयरों को 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य से घटाकर 1 रुपये प्रति शेयर करने के बारे में है. प्रस्तावित किए जाने वाले दूसरे प्रस्तावों में कंपनी के प्रमोटर ग्रुप के मेंबर को प्रेफरेंशियल बेसिस पर सिक्योरिटीज जारी करना भी शामिल है. स्टॉक स्प्लिट का पहला प्रस्ताव सामान्य है वहीं दूसरा प्रस्ताव विशेष है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से न डरें निवेशक, जमकर लगाएं पैसा; JM Financial के राहुल शर्मा ने कहा इस अवधि में होगा मुनाफा

क्या है शेयरों का हाल?

कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट का दौर चल रहा है. इससे इतर, कंपनी के लेकर सेबी की जांच करने की बात भी सामने आई थी. इसके शेयर NSE पर पिछले एक साल में 85.75 फीसदी टूट चुके हैं. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 798.24 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ है. पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 132.66 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे.

उस दिन इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई स्तर 1,124.66 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 132.66 रुपये है. बाजार बंद होने के बाद तक कंपनी का मार्केट कैप 506 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.