कंपनी को मिला 88 करोड़ का ऑर्डर, क्या आगे दिखेगी तेजी? सोलर एनर्जी से जुड़ा कारोबार

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया किया कि उसे पंजाब में एक प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी से 88 करोड़ रुपये का से 88 करोड़ रुपये का टर्नकी सोलर प्रोजेक्ट मिला है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Gensol Engineering ltd. Image Credit: freepik

कल रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की कंपनी Gensol Engineering के शेयरों में तेजी देखी गई थी लेकिन आज गिरावट देखी जा रही है. हालांकि आज शुरुआती कारोबार में तेजी थी. यह उछाल एक बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद आया. कल बाजार बंद होने तक इसके शेयरों को भाव 774.25 रुपये था. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं.

कंपनी को मिला 88 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया किया कि उसे पंजाब में एक प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी से 88 करोड़ रुपये का से 88 करोड़ रुपये का टर्नकी सोलर प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में 22 मेगावाट (MW) की ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी पावर प्लांट का डेवलपमेंट शामिल है. इस प्रोजेक्ट में उन्नत बाई-फेसियल सोलर मॉड्यूल्स का उपयोग होगा, जिससे ऊर्जा उत्पादन और स्थायित्व बढ़ेगा. इस प्रोजेक्ट को 6 महीने के भीतर पूरा करना है.

शेयर बाजार पर असर

Gensol Engineering ltd का शेयर कल बाजार बंद होने तक 774.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि आज शुरुआती कारोबार में तेजी थी. लेकिन बाद में गिरावट आ गई. शेयर बीते एक हफ्ते में 0.63 फीसदी लुढ़का है. वहीं एक महीने में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. लंबी अवधि एक साल में भी इसमें 3.34 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अगर इसका 52 वीक रेंज देखें तो इसने 724 रुपये का लो और 1,376 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- Multibagger Share: 10 हजार को बनाया 33 लाख, कर्ज न के बराबर, अब DII के रडार पर!

क्या करती है कंपनी?

Gensol Engineering Ltd भारत कंपनी है जो सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं मुहैया कराती है. यह कंपनी सोलर एनर्जी समाधानों पर केंद्रित है और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में सेवाएं देती है. यह कंपनी, जेनसोल ग्रुप की कंपनियों में से एक है.

कंपनी का फंडामेंटल

आज की तारीख तक कंपनी का मार्केट कैप 2,923 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 29.69 है. जबकि इसका इंडस्ट्री पीई 35.42 है. रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) 16.73 फीसदी है. शेयर का बुक वैल्यू 155. 36 रुपये है. कंपनी पर कर्ज ठीक-ठाक है. फेस वैल्यू 10 रुपये है. विदेशी निवेशकों ने इसमें 2.30 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य जरूर लें फिर निवेश करें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.