हफ्तेभर में 45 फीसदी टूटा ये शेयर, कभी निवेशकों को दिया था 1300% का बंपर रिटर्न
Gensol Engineering Share: इलेक्ट्रिकल उपकरण निर्माता कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग ने घोषणा की कि कंपनी ने शेयर वारंट के कन्वर्जन पर अपने प्रमोटरों को 4.43 लाख से अधिक इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. आज भी स्टॉक में भारी गिरावट दर्ज की गई.
Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार 10वें सेशन में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार 10 मार्च को प्रमोटरों के कंपनी में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद सोमवार को शेयर 5 फीसदी टूट गया. प्रमोटरों ने कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों में से लगभग 2.37 फीसदी यानी 9 लाख शेयर बेचे हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस ट्रांजेक्शन के बाद प्रमोटरों के पास 59.70 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी. फाइलिंग डेटा के अनुसार, प्रमोटर शेयर वारंट को 871 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4,43,934 इक्विटी शेयरों में कन्वर्ट किया जाएगा.
आज कितनी आई गिरावट
सोमवार के कारोबारी सत्र के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 5 फीसदी गिरकर 305.15 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले शेयर बाजार बंद होने पर यह 321.20 रुपये पर क्लोज हुए थे. शेयर वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलने की घोषणा 10 मार्च को मार्केट ऑपरेशनल हावर के बाद आई.
जेनसोल के शेयरों ने 24 जून 2024 को 1,125.75 रुपये पर अपना 52 वीक का हाई लेवल हिट किया था. जबकि 7 मार्च 2025 को 52-वीक के न्यूनतम स्तर 303 रुपये पर था. बीएसई वेबसाइट से कलेक्ट आंकड़ों के अनुसार, शेयर अब साल के लो लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है.
एक हफ्ते में 45 फीसदी टूटा स्टॉक
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक सप्ताह में करीब 45 फीसदी टूट चुके हैं. वहीं, महीने भर स्टॉक में 58 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. पिछले पांच सालों में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 1,300 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
हालांकि, पिछले एक साल की अवधि में शेयरों में 70 फीसदी की गिरावट आई है. 2025 में यह शेयर साल-दर-साल (YTD) आधार पर करीब 60 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है़. जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड एक इंडिया-बेस्ड कंपनी है, जो इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण (EPC) और सोलर एडवाइजर सर्विस प्रदान करती है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.