प्रमोटर्स का लालच, डूब रहा निवेशकों का पैसा, Gensol Engineering में लगा लोअर सर्किट
gensol engineering के प्रमोटरों पर सेबी के शिकंजा कसने का असर बुधवार को इसके शेयरों पर देखने को मिला. इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. सेबी ने फंड की हेराफेरी के आराेप पर कंपनी के प्रमोटरों पर कार्रवाई की है. तो कितने लुढ़क गए शेयर, यहां देखें डिटेल.

Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटरों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ SEBI के शिकंजा कसने का असर बुधवार को कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला. स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा तक लुढ़क गए. इसी के साथ इसमें लोअर सर्किट लग गया. शेयर की कीमत लुढ़ककर 122.68 रुपये पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है.
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में यह गिरावट सेबी के उस आदेश के बाद आई, जिसमें कंपनी के प्रमोटरों के खिलाफ वित्तीय मिसमैनमेंट और फंड की हेराफेरी के आरोप में कार्रवाई की. बाजार नियामक सेबी ने उन्हें सिक्योरिटीज मार्केट से बैन करने का फैसला लिया. सेबी की जांच में पाया गया कि प्रमोटरों ने कंपनी को अपनी निजी संपत्ति की तरह चलाया और 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का दुरुपयोग किया.
स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक
सेबी ने जेनसोल के हाल ही में घोषित 1:10 स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक लगा दी है. नियामक ने निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि इन गड़बड़ियों के चलते कंपनी को अपने खातों से डायवर्टेड फंड्स को राइट-ऑफ करना पड़ सकता है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान होने की आशंका है. सेबी ने कंपनी और उससे जुड़ी संस्थाओं के खातों की फॉरेंसिक ऑडिट का भी आदेश दिया है, जिसकी रिपोर्ट छह महीने में जमा करनी होगी.
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 2025 में 83% तक टूट चुके हैं. मंगलवार को शेयर 3% गिरकर 129 रुपये पर बंद हुए थे, जबकि बुधवार को ये 5% तक लुढ़क गए और इसमें लोअर सर्किट लग गया. कंपनी की मार्केट कैप, जो कभी 4,300 करोड़ रुपये थी, अब घटकर 494.60 करोड़ रुपये रह गई है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सातवें आसमान पर सोना, एक दिन में 1000 रुपए महंगा, फिर बनाया ऑल टाइम हाई
कंपनी की वित्तीय स्थिति
जेनसोल इंजीनियरिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं देती है. हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन लीजिंग के क्षेत्र में भी उतरी है. कंपनी ने वित्तीय रूप से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें FY17 में 61 करोड़ रुपये की बिक्री FY24 में बढ़कर 1,152 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2 करोड़ से 209 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 2 करोड़ से 80 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन Sensex-Nifty में हरियाली, मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ बढ़ा

भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां

HDFC Bank का शेयर ऑल टाइम हाई पर, Q4 Result से पहले खरीदें या बेचें, क्या है Goldman Sachs की राय?
