2,997 इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर डील के बाद, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, EV सेक्टर के लिए पॉजिटिव साइन!

आज के कारोबार में Gensol Engineering के शयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान इसमें 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में तेजी देखी गई है.

Gensol Engineering Image Credit: freepik

Gensol Engineering : गुरुवार, 16 जनवरी को Gensol Engineering के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. Gensol Engineering का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 750.05 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद भाव 729.70 रुपये से करीब 2.8 फीसदी अधिक था. इसके बाद शेयर ने 782.20 रुपये के ऊपरी स्तर को छुआ, जो 7 फीसदी से अधिक की बढ़त है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं.

क्यों आई तेजी?

दरअसल, Gensol Engineering और Refex Green Mobility (“रिफेक्स eVeelz”) ने मिलकर 2,997 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों (e4Ws) के ट्रांसफर के लिए एक डील किया है. इस साझेदारी को भारत में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, यह लेनदेन तभी पूरा होगा जब सभी रेगुलेटरी और फाइनेंशियल स्टेकहोल्डर की मंजूरी मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Hindenburg Famous Case: अडानी ही नहीं ये लोग भी हो चुके हैं Hindenburg के शिकार, एक झटके में डूब जाते हैं अरबों

इस समझौते के तहत क्या होगा?

भारत में EV सेक्टर के लिए पॉजिटिव साइन

यह साझेदारी भारत में EV क्षेत्र को गति देने और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता दोनों कंपनियों को न केवल वित्तीय लाभ देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यों को भी हासिल करने में मदद करेगा.

Gensol Engineering के शेयरों का प्रदर्शन

आज, गुरुवार ( 11:11 बजे) के कारोबार में Gensol Engineering के शेयर 4.83 फीसदी बढ़त के साथ 764.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. शेयर बीते एक साल में 10 फीसदी फिसल चुका है. एक साल के रेंज में शेयर ने 710 रुपये का लो और 1,376 रुपये का हाई बनाया था.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.