कंपनी को मिला 1,061 करोड़ का ऑर्डर, रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी, हाल में NTPC से मिला था कॉन्ट्रैक्ट 

इस कंपनी को गुजरात के खवड़ा रन ऑफ कच्छ में 275 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए 1,061.97 करोड़ रुपए का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है. जिसके बाद इसके शेयरों में बीते कारोबारी दिन तेजी देखी गई थी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Gensol Engineering. Image Credit: freepik

बीते कारोबारी दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट में भी Gensol Engineering के शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त देखी गई. हालांकि जब बाजार में बिकवाली का दबाव कुछ ज्यादा हावी हुआ तो इसमें भी मुनाफावसूली देखी गई. यह उछाल कंपनी द्वारा एक बड़े प्रोजेक्ट के ऑर्डर की घोषणा के बाद आया. आइए आपको इस ऑर्डर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

1,061 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट मिला

कंपनी ने बताया कि उसे गुजरात के खवड़ा रन ऑफ कच्छ में 275 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए 1,061.97 करोड़ रुपए का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में तीन साल तक संचालन और रखरखाव शामिल है.

सोर्स- NSE

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

कंपनी की सोलर EPC की CEO शिल्पा उरहेकर ने कहा कि साल 2025 की शुरुआत हमारे लिए शानदार रही है. हमें गुजरात के खवड़ा रन में एक प्रतिष्ठित PSU से यह महत्वपूर्ण सोलर प्रोजेक्ट मिला है. इस साझेदारी का हमारे लिए बहुत महत्व है और हम इस विश्वास के लिए आभारी हैं.

Gensol Engineering के शेयरों का प्रदर्शन

बीते कारोबारी दिन Gensol Engineering के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखी गई थी. हालांकि बिकवाली के बीच इसके शेयरों में गिरावट आई. बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव NSE पर 729.90 रुपये था. बीते कुछ महीनों में इसमें गिरावट देखने को मिली है. एक हफ्ते में इसमें 2.12 फीसदी, एक महीने में 8.45 फीसदी और एक साल में 10.77 फीसदी की गिरावट रही है. एक साल के रेंज में इसने 711 रुपये का लो और 1,376 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, रेलवे कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी, पूरी तरह से फ्रेश इश्यू

पिछले कुछ महीनों की बड़ी उपलब्धियां—

दिसंबर 2024 में NTPC का बड़ा प्रोजेक्ट

कंपनी को एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (NTPC REL) से 225 मेगावाट-AC (276 मेगावाट-DC) ग्रिड-कनेक्टेड सोलर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. यह प्रोजेक्ट गुजरात के खवड़ा GSECL सोलर पार्क में होगा और इसकी कुल बोली राशि लगभग 897.47 करोड़ रुपये थी.

सितंबर 2024 में बायो-हाइड्रोजन प्रोजेक्ट

कंपनी ने भारत के पहले बायो-हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई. यह प्रोजेक्ट मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स के साथ साझेदारी में पूरा किया जाएगा.

अगस्त 2024 में PLI स्कीम के तहत प्रोजेक्ट

कंपनी और मैट्रिक्स गैस के कंसोर्टियम को 237 मेगावाट एनुअल कैपेसिटी के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

क्या करती हैं कंपनी?

कंपनी सोलर पावर सेक्टर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज में स्पेशलिटी रखती है. कंपनी की स्थापना 2012 में की गई. यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक अग्रणी कंपनी है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.