गिफ्ट निफ्टी में तेजी, मजबूती के साथ खुल सकता है भारतीय बाजार

बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में तेजी दिखा रहा है. आइए ग्लोबल मार्केट सहित गिफ्ट निफ्टी में अपडेट को जानते हैं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

बाजार में खूव वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और खराब तिमाही रिजल्ट ने बाजार को दबाव में डाले हुए है. आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन है और गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि आज बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है. आइए गिफ्ट निफ्टी सहित वैश्विक बाजार का हाल जानते हैं.

एशियन बाजारों का अपडेट

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, जिससे प्रमुख सूचकांक सप्ताह के लिए लाल निशान पर आ गए. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमशः 1.3 फीसदी और 2.2 फीसदी की गिरावट आई. इस सप्ताह तीनों सूचकांकों फिसलते नजर आए.

कैसा रहा था भारतीय बाजार का पिछला कारोबारी सत्र?

बीते कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को सेंसेक्स 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी की 50 में से 20 कंपनियों के स्टॉक में तेजी रही, जबकि 30 गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर स्टॉक रहा था. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर टॉप लूजर स्टॉक रहा. 30 स्टॉक्स में 12 में तेजी रही, जबकि 18 लाल निशान में रहे थे. इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्स में से सबसे ज्यादा 1.53 फीसदी गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में रही थी. वहीं, सबसे ज्यादा उछाल 2.26 फीसदी का उछाल निफ्टी मीडिया में देखने को मिला था.