Global market update: जानें कैसा खुल सकता आज भारतीय बाजार

शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी हरे निशान में कारोबार रहा है. आइए गिफ्ट निफ्टी समेत अन्य ग्लोबल मार्केट इंडेक्स का हाल जानते हैं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है. लगातार 6वें दिन से बाजार लाल निशान बंद हो रहा है. आज गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि बाजार की शुरुआत हरे निशान में हो सकती है. जो कि गिफ्ट निफ्टी के शुरुआती रुझान से स्पष्ट होता दिख रहा है. सुबह के 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 24 अंक मजबूत होकर कारोबार कर रहा है. आइए गिफ्ट निफ्टी के अलावा अन्य ग्लोबल मार्केट इंडेक्स का हाल जानते हैं.

एशियन बाजारों का अपडेट

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह के अंत में हुई भारी बिकवाली से उबरता दिखा. एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में बीते कारोबारी सत्र तेजी देखी गई. एसएंडपी 500 में 0.4 फीसदी और और नैस्डैक में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.1 फीसदी की गिरावट रही. कारोबारी सत्र में टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई.

कैसा रहा था कल का भारतीय बाजार?

भारतीय बाजार में नए सप्ताह की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है. सोमवार को सेंसेक्स में 0.31 फीसदी की गिरावट आई थी. यह 241.30 अंक टूटकर 77,339.01 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 0.34 फीसदी की गिरावट आई. यह 78.90 अंक टूट 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ था. 16 सेक्टोरल इंडेक्स में से सोमवार को 6 सेक्टर में गिरावट आई थी. सबसे ज्यादा 2.32 फीसदी गिरावट आईटी इंडेक्स में रही थी. सेंसेक्स के 30 में 16 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं, 14 स्टॉक हरे निशान में रहे. 2.39 फीसदी के उछाल के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर स्टॉक रहा था.