गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती भारतीय बाजार की शुरुआत

गिफ्ट निफ्टी के शुरुआती रुझानों में संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं दिख सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजार का हाल बताते हैं.

आइए आपको ग्लोबल मार्केट का अपडेट देते हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. आज भारतीय बाजार कैसा खुलेगा इस पर सभी की निगाहें होंगी. इसी के बीच गिफ्ट निफ्टी के शुरुआती रुझानों में संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं दिख सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजार का हाल बताते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 120 अंक कमजोरी के साथ 24,452 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 495 अंक लुढ़कता दिखा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 51 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.19 फीसदी नीचे कारोबार रहा है. वहीं हैंग सेंग 0.13 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ताइवान के बाजार में 149 की तेजी देखी जा रही है.

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

मंगलवार को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की निर्णायक और महत्वपूर्ण जीत के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के साथ बंद हुए. डाउ जोंस 3.57 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी नई ऊंचाई पर पहुंच गए, एसएंडपी में 2.5 फीसदी की तेजी आई. साथ ही अमेरिकी डॉलर का दो साल में सबसे अच्छा दिन रहा और तेजी देखी गई.

कल भारतीय बाजार में दिखी थी शानदार तेजी

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में नजीतों के आने से अमेरिका सहित दुनिया के ज्यादातर बाजारों की तरह कल भारतीय बाजार में भी जबरदस्त उत्साह दिखा था. सेंसेक्स 1.13 फीसदी के उछाल के साथ 80,378.13 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 271 अंक उछलकर 24,484.05 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में 4 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ निफ्टी आईटी ने लीड किया. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंंडेक्स ग्रीन मार्क में बंद हुए. निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी रियल्टी में भी 2 फीसदी से ऊपर का उछाल आता दिखा था.