गिफ्ट निफ्टी से आ रहे संकेत, दबाव में खुल सकता है भारतीय बाजार

आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी गिरावट में ट्रेड कर रहा है. वहीं एशियाई बाजारों से भी संकेत अच्छे नहीं मिल रहे हैं. आइए गिफ्ट निफ्टी समेत एशियाई बाजारों का हाल जानते हैं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

बीता कारोबारी सत्र बाजार के लिए अच्छा रहा था. विदेशी निवेशकों की बिकवाली का आंकड़ा घटता हुआ नजर आ रहा है. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी में गिरावट में नजर आ रही है. गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में 87 अंक फिसलता हुआ दिख रहा है. वहीं एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है. आइए गिफ्ट निफ्टी समेत ग्लोबल बाजारों का हाल जानते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

क्या अमेरिकी बाजार का अपडेट ?

बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही. डाउ जोंस ने चार सत्रों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 0.3 फीसदी की बढ़त हासिल की, जबकि एसएंडपी 500 में हल्की बढ़त देखने को मिली. वहीं नैस्डैक कंपोजिट में 0.1 फीसदी की गिरावट रही. एसएंडपी 500 में 3 दिनों से लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

कैसा रहा था मंगलवार को भारतीय बाजार?

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 209 अंक के उछाल के साथ खुला था. दिन में कारोबार के दौरान 78,451.65 अंक के डे हाई पर रहा. वहीं, बाजार बंद होने से ठीक पहले गिरावट का दौर शुरू हुआ और आखिर में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 239.37 अंक उछलकर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स अपने डे हाई से 873 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी अच्छे उछाल के साथ 23,529.55 अंक पर खुला. इस दौरान 23,780.65 अंक का डे हाई बनाया. आखिर में निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 64.70 अंक उछलकर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. इस तरह डे हाई से 262 अंक गिरकर बंद हुआ.