गिफ्ट निफ्टी में मिल रहे संकेत, कमजोरी के साथ खुल सकती है भारतीय बाजार

आज बाजार गिफ्ट निफ्टी के संकेत बता रहे हैं कि बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत ग्लोबल मार्केट का अपडेट बताते हैं.

जानिए कैसा खुलेगा आज का भारतीय बाजार. Image Credit: freepik

कल शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी देखी गई थी. लेकिन ऊपरी स्तरों से बाजार में गिरावट देखी गई. इन दिनों बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज भारतीय शेयर बाजार पर सभी की निगाहें होंगी. इसी बीच आज बाजार गिफ्ट निफ्टी के संकेत बता रहे हैं कि बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत ग्लोबल मार्केट का अपडेट बताते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में दबाव मेंं कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 24 अंक की लुढ़कर 25,212 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 242 अंक तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 5.21 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 8.21 अंक ऊपर कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में -0.19 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा मलेशिया के बाजारों में भी हल्की- फुल्की तेजी नजर आ रही है. कुल मिलाकर कहें तो मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

गुरुवार को अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए, क्योंकि मुद्रास्फीति के आंकड़े अपेक्षा से अधिक थे और श्रम बाजार में मंदी के कारण इस बात पर बहस बढ़ गई कि फेड आगे क्या करेगा. एसएंडपी 500 में 0.2 फीसदी की गिरावट आई, डाउ जोंस में 0.1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक फ्लैट लाइन के ठीक नीचे बंद हुआ। 10 साल के ट्रेजरी पर यील्ड में 4.07 फीसदी पर थोड़ा बदलाव हुआ. ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में उतार-चढ़ाव आया.

कैसा था गुरुवार को भारतीय बाजार?

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से भारी वॉलिटिलिटी देखने को मिल रही है. या कहें तो बुल्स और बेयर्स में जबरदस्त संग्राम देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी इसी खींचतान के बीच बेंचमार्क इंडेक्स बुल्स के फेवर में ग्रीन मार्क में बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 0.18 फीसदी यानी 144.31 अंक की बढ़त के साथ 81,611.41 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 16.50 अंक बढ़कर 24,998.45 पर बंद हुआ. बुधवार को जहां फार्मा सेक्टर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया, वहीं गुरुवार को फार्मा सेक्टर के ज्यादातर दिग्गज बिकवाली के दबाव में नजर आए. फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट सेंसेक्स में शामिल सन फार्मा में देखी गई.