गिफ्ट निफ्टी 13 अंक नीचे, लाल निशान में खुल सकता है बाजार
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि बाजार कमजोरी के साथ खुल सकता है. आइए आपको वैश्विक बाजारों का हाल बताते हैं कि इनके बाजारों में क्या चल रहा है.
भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली हावी है. कल भी बाजार में गिरावट देखी गई थी. हालांकि बाजार ने रिकवरी करने की कोशिश की लेकिन मुनाफावसूली हावी होते दिखा. हफ्ते का आज अंतिम कारोबारी दिन आज है. जिस पर सभी की निगाह होगी. इन सब के बीच गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है. आइए आपको वैश्विक बाजारों का हाल बताते हैं कि इनके बाजारों में क्या चल रहा है.
क्या है एशियाई बाजारों का हाल?
आज गिफ्ट निफ्टी मजबूत होकर कारोबार कर रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 13 अंक गिरकर 24,529 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 395 अंक की कमजोरी दिखा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 13 अंक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 8 अंकों तेजी के साथ कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में 0.18 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. साथ ही ताइवान के बाजार में भी 0.53 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं.
क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?
बुधवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में भारी गिरावट एक महीने से अधिक समय में यह सबसे खराब दिन रहा. अमेरिकी प्रमुख इंडेक्स एसएंडपी 500 में 0.92 फीसदी की गिरावट आई और यह 5,797.42 पर बंद हुआ. डाउ 409.94 अंक या 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 42,514.95 के स्तर पर बंद हुआ.
कैसा रहा था कल का बाजार?
गुरुवार को सेंसेक्स 80,098.30 अंक पर खुला था. कारोबार के शुरुआती दौर में भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. लेकिन बाजार पर बेयर्स हावी हुए. बाजार बंद होते होते सेंसेक्स 80,065.16 अंक पर बंद हुआ. 16.82 अंक के साथ सेंसेक्स 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में 24,412.70 अंक के स्तर पर खुला, जिसके बाद 24,480.65 के उच्च स्तर पर पहुंचा. दोपहर बाद करीब ढाई बजे 24,341.20 के निचले स्तर पर लुढ़क गया. हालांकि, इस निचले स्तर से सुधरकर 24,415.55 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में गुरुवार को 19.95 अंक के साथ 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.