गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेत, हरे निशान में हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

हफ्ते का पहला कारोबारी दिन कैसा रहेगा इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत हरे निशान में हो सकती है. आइए जानते हैं गिफ्ट निफ्टी और ग्लोबल बाजार में क्या चल रहा है.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार में लगातार बिकवाली हावी है. विदेशी निवेशकों ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में लगभग 20,000 करोड़ रुपये निकालते दिखे हैं. आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिवस है. जिस पर सभी की निगाहें रहने वाली है. इन सब के बीच शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत हरे निशान में हो सकती है. आइए जानते हैं गिफ्ट निफ्टी और ग्लोबल बाजार में क्या चल रहा है.

एशियाई बाजारों का अपडेट

आज गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 8 अंक तेजी के साथ 24,125 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 86 अंक कमजोर होकर कारोबार कर रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.68 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.73 फीसदी नीचे कारोबार रहा है. वहीं हैंग सेंग 454 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ताइवान के बाजार में 168 अंको की लुढ़कर कारोबार कर रहा है.

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

एसएंडपी 500 और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में क्रमशः 0.4 फीसदी और 0.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई. प्रत्येक प्रमुख सूचकांक ने रिकॉर्ड समापन ऊंचाई को छुआ और लगभग 5 फीसदी की साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की, जिसमें एसएंडपी 500 और डॉव ने पिछले नवंबर के बाद से अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह दर्ज किए.

कैसा रहा था भारतीय बाजार का पिछला सप्ताह?

शुक्रवार को सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट के साथ 79,486.32 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में 16 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 14 लाल निशान में बंद हुए. 2.69 फीसदी के उछाल के साथ महिंद्रा सेंसेक्स की टॉप गेनर रही. जबकि 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ एसियन पेंट्स टॉप लूजर रही. वहींं, निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 23 में तेजी रही, जबकि 27 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में भी महिंद्रा टॉप गेनर रही, जबकि एसबीआई टॉप लूजर रही.