गिफ्ट निफ्टी से आ रहे संकेत, कमजोरी के साथ खुल सकता है भारतीय बाजार

कल के भारी गिरावट के बाद गिफ्ट निफ्टी से अच्छे संकेत नही मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों से भी मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. आइए आपको ग्लोबल मार्केट का हाल बताते हैं.

आइए आपको ग्लोबल मार्केट का अपडेट देते हैं. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल के लहूलुहान के बाद आज गिफ्ट निफ्टी से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्ट फिलहाल 44 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. अक्टूबर सीरीज में रिकॉर्डतोड़ बिकवाली देखने के बाद नवंबर सीरीज की शुरुआत भी बड़े गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी में कल भयंकर गिरावट देखी गई थी. आइए आपको वैश्विक बाजार समेत गिफ्ट निफ्टी का हाल बताते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 44 अंक कमजोरी के साथ 24,387 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 448 अंक की तेजी दिखा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.30 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.64 फीसदी नीचे कारोबार रहा है. वहीं हैंग सेंग में 157 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. साथ ही ताइवान के बाजार में 0.38 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई, क्योंकि निवेशक कल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तथा सप्ताह के अंत में ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे थे. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.6 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.3 फीसदी की गिरावट आई.

कल भारतीय बाजार में दिखी भारी गिरावट?

कल भारतीय बाजार में भूचाल आता दिखा था. सोमवार यानी कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. सेंसेक्स जहां 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ, वहीं निफ्टी में 1.29 फीसदी की गिरावट आई है. सेंसेक्स 78,782.24 अंक पर बंद हुआ.  निफ्टी के 50 में से सिर्फ 8 हरे निशान में बंद हुए, जबकि 42 में लाल निशान में बंद हुए.