Global Market Update : जानें आज कैसा खुलेगा भारतीय बाजार?

कल के भयंकर गिरावट के बाद आज बाजार पर सभी कि निगाह रह सकती है. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से अच्छे सिगनल नहीं मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में कमजोरी में कारोबार कर रहा है. आइए ग्लोबल मार्केट सहित गिफ्ट निफ्टी में अपडेट को जानते हैं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल की बड़ी गिरावट से बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. निवेशक हताश-निराश दिख रहे हैं.  निफ्टी साढ़े 4 महीने के निचले स्तरों पर लुढ़क गया है. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से अच्छे सिगनल नहीं मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में कमजोरी में कारोबार कर रहा है. आइए ग्लोबल मार्केट सहित गिफ्ट निफ्टी में अपडेट को जानते हैं.

एशियन बाजारों का अपडेट

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

बुधवार को प्रमुख सूचकांकों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा, क्योंकि शेयर बाजार शुरुआती सत्र की तेजी को बरकरार रखने में असफल रहे तथा पिछले सप्ताह के चुनाव-प्रेरित तेजी में भी कमी आई. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.1 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में मामूली बढ़त हुई और नैस्डैक कंपोजिट में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

कैसा था कल का भारतीय बाजार?

कल बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. सेसेंक्स 984 अंकों की गिरावट के साथ 77,690 के स्तर पर बंद हुआ थी. निफ्टी भी 324 अंक फिसलकर 23,559 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 3 में तेजी और 27 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 6 में तेजी और 44 में गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान बैंक, ऑटो और मेटल में जमकर बिकवाली देखने को मिली थी.