Global Market Update : जानें कैसा खुलेगा आज भारतीय बाजार

आज एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. वहीं अमेरिकी बाजार में भी बीते कारोबारी दिन तेजी देखी गई थी. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजार का हाल बताते हैं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

बीते कारोबारी दिन बाजार भारी गिरावट में बंद हुआ था. अडानी के शेयरों में भयंकर गिरावट ने बाजार पर दबाव बना के रखा था. आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी. इन सब के बीच शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 75 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है. बाजार की शुरुआत तेज हो सकती है. आइए गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजार का हाल जानते हैं.

एशियाई बाजारों का अपडेट

  • आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 75 अंक चढ़कर 23,442 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
  • निक्केई में 325 अंकों की बढ़त देखी जा रही है.
  • हैंग सेंग 82 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
  • ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 375 अंकों की मजबूती देखी जा रही है.
  • सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.28 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
  • कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.19 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.

क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. तीनों मुख्य सूचकांकों में बढ़त के साथ बंद हुए. 30 शेयरों वाला डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 100 अंक या 0.3 फीसदी बढ़कर 43,538 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.5 फीसदी बढ़कर 19,000 से अधिक पर पहुंच गया वहीं एसएंडपी 500 में 0.4 फीसदी की बढ़त देखी गई.

कल भारतीय बाजार में दिखी थी भारी बिकवाली

कल बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. सबसे ज्यादा बिकवाली अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिला था. जिसका असर बाजार पर देखा गया था. सेसेंक्स 422.59 अंकों की गिरावट के साथ 77,155 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 168 अंक फिसलकर 23,349 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट रही थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 में तेजी और 37 में गिरावट देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान मेटल, मीडिया और PSU बैंक में जमकर बिकवाली देखने को मिली थी.