गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, जानें कैसा खुलेगा आज भारतीय शेयर बाजार
आज गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हो सकती है. एशियन बाजार सहित गिफ्ट निफ्टी का हाल जानते हैं.
कल बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. निफ्टी- सेंसेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखी गई थी. बाजार की चाल का पता लगाना बहुत मुश्किल है. कहें तो बाजार में सांप-सीढ़ी का जबरदस्त खेल चल रहा है. जहां फर्स्ट हाफ तक बाजार में बुल का बोल बाला होता है वहीं सेकेंड हाफ में बेयर्स का हावी हो जाते हैं. इन सब के बीच गिफ्ट निफ्टी से संकेत मिल रहे हैं कि आज बाजार की शुरुआत लाल निशान में हो सकती है. एशियन बाजार सहित गिफ्ट निफ्टी का हाल जानते हैं.
एशियन बाजारों का अपडेट
- आज गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 39 अंक नीचे 24,236 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
- निक्केई 439 अंकों की कमजोर होकर कारोबार कर रहा है.
- सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.28 फीसदी लुढ़कर कारोबार कर रहा है.
- कोरिया का बाजार कॉस्पी 1.22 फीसदी नीचे कारोबार रहा है.
- हैंग सेंग 229 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
- ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) 47 अंको की भारी गिरावट देखी जा रही है.
कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?
मंगलवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और अन्य प्रमुख स्टॉक इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई, शुरुआती कारोबार में डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 0.1 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं नैस्डैक कंपोजिट में सुबह के कारोबार में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
कैसा था कल का भारतीय बाजार?
भारतीय शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,675.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,883.50 पर बंद हुआ. कल के कारोबार में कुल 1,155 शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि 2,641 शेयरों में गिरावट रही और 93 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.