गिफ्ट निफ्टी में दिख रही तेजी, भारतीय बाजार के मजबूत खुलने के आसार

आज गिफ्ट निफ्टी तेजी केसाथ कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 40 अंक की तेजी के साथ 25,387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बात निक्केई 174 लुढ़कर कारोबार करता नजर आ रहा है.

आज गिफ्ट निफ्टी तेजी केसाथ कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 40 अंक की तेजी के साथ 25,387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बात निक्केई 174 लुढ़कर कारोबार करता नजर आ रहा है. Image Credit: freepik

कल के भारतीय बाजार में शानदार तेजी के बाद आज भारतीय बाजार की शुरुआत कैसे हो सकती है? इसके लिए एशियाई बाजार के साथ अमेरिकी बाजार के बीते कारोबार के आधार पर जानने का प्रयास करेंगे. आइए जानते हैं एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार से क्या संकेत आ रहे हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 40 अंक की तेजी के साथ 25,387 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बात निक्केई 174 लुढ़कर कारोबार करता नजर आ रहा है. हांग-कांग का हैंंग-सैंग में 131 अंक की तेजी नजर आ रही है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.18 फीसदी की तेजी दिख रही है. कोरिया के बाजार कॉस्पी में 0.06 फीसदी तेजी दिख रही है. अगर ताइवान के बाजार की बात करें तो ताइवान का बाजार भी 78 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कुल मिला जुला कर कहें तो एशियाई बाजार आज बुलिश नजर आ रहे हैं.

क्या है अमेरिकी बाजार का हाल?

अमेरिकी बाजारों में आत्मविश्वास लौटता दिख रहा है. अमेरिकी आईटी शेयरों में गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए , जिससे नैस्डैक कंपोजिट में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. एस&पी 500 में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. वहीं डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 235 अंकों की तेजी देखने को मिली.

कैसा था कल का भारतीय बाजार?

अमेरिका के लेबर ब्यूरो ने बुधवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़े जारी किए. आंकड़े बाजार और निवेशकों के मनमुताबिक आए तो अमेरिका और यूरोप के साथ ही एशियाई बाजार भी झूमते नजर आए. कल के कारोबार में सेंसेक्स 83,116 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 25,433 का हाई बनाया. लेकिन बाद में कुछ गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 1,439 अंक चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 अंकों की तेजी के साथ 25,388 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार के दौरान के मेटल, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.91 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए.