एशियाई बाजारों में लौटी रौनक, अच्छी शुरुआत के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार

आज गिफ्ट निफ्टी के साथ लगभग सभी एशियाई बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जो भारतीय बाजार के लिए अच्छा संकेत है. आइए वैश्विक बाजारों का हाल जानते हैं.

जानिए कैसा खुलेगा आज का शेयर बाजार? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखा गया था. बाजार की चाल का कुछ पता ही नहीं चल पा रहा था. आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन है. इसी बीच गिफ्ट निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. जो भारतीय बाजार के लिए अच्छा संकेत है. आइए वैश्विक बाजारों का हाल जानते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी नजर आ रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 68 अंक की तेजी के साथ 25,253 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निक्केई भी 842 अंको की तेजी दिखा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया के बाजार कॉस्पी में 0.72 फीसदी की तेजी दिखा रहा है. वहींं ताइवान का बाजार भी 1.37 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है. कुल मिलाकर कहें तो लगभग एशिया के सभी बाजारों में हरियाली नजर आ रही है.

क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

शुक्रवार को डाउ जोंस ने रिकॉर्ड ऊंचाई बंद हुआ और नैस्डैक 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ, क्योंकि उम्मीद से अधिक मजबूत रोजगार रिपोर्ट ने उन निवेशकों को आश्वस्त किया जो चिंतित थे कि अर्थव्यवस्था बहुत कमजोर हो सकती है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 341.16 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 42,352.75 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 में 51.13 अंक या 0.90 फीसदी की तेजी आई और यह 5,751.07 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट में 219.37 अंक की शानदार तेजी आई.

कैसा था शुक्रवार को भारतीय बाजार?

शुक्रवार को सेंसेक्स 0.98 फीसदी या 808.65 अंक की गिरावट के साथ 81,688.45 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 0.93 फीसदी या 235.50 अंक की गिरावट के साथ 25,014.60 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में 8 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि 22 लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह निफ्टी के 50 में से 13 स्टॉक्स के भाव बड़े, जबकि 37 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल जैसे आईटी स्टॉक्स के साथ ही बैंकिंग शेयरों ने भी दम दिखाया.