गिफ्ट निफ्टी में तेजी, मजबूती के साथ खुल सकता भारतीय बाजार

आज गिफ्ट निफ्टी में शानदार तेजी नजर आ रही है. जिसके आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि आज भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुल सकते हैं. आइए आपको आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजारों का अपडेट बताते हैं.

जानिए कैसा खुल सकता है आज भारतीय शेयर बाजार? Image Credit: TV9 Bharatvarsh

कल शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई थी. बाद में जाकर ऊपरी स्तरों से बिकवाली हावी हो गई. दिनभर भारी उतार-चढ़ाव के बीच सारी बढ़त गंवाकर बाजार गिरावट पर बंद हुए. आज भारतीय शेयर बाजार पर सभी की निगाहें होंगी. इसी बीच आज बाजार गिफ्ट निफ्टी के संकेत बता रहे हैं कि बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत ग्लोबल मार्केट का अपडेट बताते हैं

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में दबाव मेंं कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 135 अंक की बढ़कर 25,212 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 209 अंक तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 21.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.34 फीसदी ऊपर कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में 56 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा मलेशिया के बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है.

क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

कल अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. एसएंडपी 500 और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज दोनों ने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई को छूते नजर आए. एसएंडपी 500 में 0.7 फीसदी और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. सप्ताह की शुरुआत में भारी बिकवाली से प्रमुख सूचकांकों में उछाल आया है, जिसका नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया.

कैसा था कल का बाजार?

कल रिजर्व बैंक की तरफ से मौद्रिक नीति में किसी तरह के बड़े बदलाव नहीं किए जाने का बाजार पर खास असर नहीं दिखा था. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स जहां 0.21 फीसदी यानी 167.71 अंक की गिरावट के साथ 81,467.10 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 0.04 फीसदी यानी 10.35 अंक की गिरावट के साथ 25,002.80 पर बंद हुआ था. हालांकि, निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स 2 फीसदी और निफ्टी रियल्‍टी 2.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे.