एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत, फ्लैट खुल सकता है भारतीय बाजार
आज बाजार गिफ्ट निफ्टी के संकेत बता रहे हैं कि बाजार की कमजोर या फ्लैट शुरुआत हो सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत ग्लोबल मार्केट का अपडेट बताते हैं.
हफ्ते के पहला कारोबारी दिन आज से शुरु हो रहा है. बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार के शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी देखी गई थी. लेकिन ऊपरी स्तरों से बाजार में गिरावट देखी गई. इन दिनों बाजार में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते तीन कारोबारी दिवस से सेंसेक्स और निफ्टी लाल कैंडल बनाकर क्लोजिंग दे रहे हैं. जो अच्छे मार्केट सेंटीमेंट को नहीं बता रहे हैं. इसी बीच आज भारतीय शेयर बाजार पर सभी की निगाहें होंगी. आज बाजार गिफ्ट निफ्टी के संकेत बता रहे हैं कि बाजार की कमजोर या फ्लैट शुरुआत हो सकती है. आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत ग्लोबल मार्केट का अपडेट बताते हैं.
क्या है एशियाई बाजारों का हाल?
आज गिफ्ट निफ्टी में दबाव मेंं कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 37 अंक की लुढ़कर 25,098 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 224 अंक तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.41 फीसदी तेजी के साथ कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में 0.85 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कुल मिलाकर कहें तो मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.
क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?
रविवार रात को डाउ जोंस फ्यूचर्स में गिरावट दर्ज की गई, साथ ही एसएंडपी 500 फ्यूचर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स में भी गिरावट दर्ज की गई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 409.74 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 42,863.86 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 34.98 अंक या 0.61 फीसदी बढ़कर 5,815.03 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 60.89 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 18,342.94 पर पहुंच गया.
कैसा रहा था शुक्रवार को भारतीय बाजार ?
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगभग सपाट स्तरों पर लाल रंग में बंद हुए थे. सेंसेक्स में जहां 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 24,964.25 के स्तर पर 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. सितंबर में लगातार करीब 10 दिन तक हर रोज नए ऑल टाइम हाई लेवल क्रिएट करने के बाद अक्टूबर में 8 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में जहां 2,842 अंक की गिरावट आ चुकी है. वहीं, निफ्टी में 822 अंक की गिरावट आई है. सितंबर में बने ऑल टाइम हाई लेवल से तुलना करें, तो सेंसेक्स में 85,978 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 4,597 अंक गिर चुका है. इसी तरह निफ्टी 26,277 के ऑलटाइम हाई से 1,313 अंक गिर चुका है.