गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूती का साथ खुल सकता है भारतीय बाजार
आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी नजर रही है. जिसके आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि आज भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुल सकते हैं. आइए आपको आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजारों का अपडेट बताते हैं.
कल भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली. हालांकि जैसे ही हरियाणा चुनाव बीजेपी के पक्ष के जाता दिखा वैसे ही बाजार ने अपनी चाल बदल ली. आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी नजर रही है. जिसके आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि आज भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुल सकते हैं. आइए आपको आइए आपको गिफ्ट निफ्टी समेत वैश्विक बाजारों का अपडेट बताते हैं.
क्या है एशियाई बाजारों का हाल?
आज गिफ्ट निफ्टी में दबाव मेंं कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 46 अंक की बढ़कर 25,168 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निक्केई 385 अंक तेजी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.61 फीसदी नीचे कारोबार रहा है. वहीं ताइवान के बाजारों में भी 197 अंकों की तेजी नजर आ रही है. मोटा- मोटी कहें तो लगभग सभी एशियाई बाजार में हरियाली नजर आ रही है.
क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?
कल यानी मंगलवार को, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 68.4 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 42022.65 पर पहुंच गया. S&P 500 में 23.2 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 5719.14 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 94.0 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 18017.929 पर पहुंच कर बंद हुआ.
कैसा था कल का भारतीय शेयर बाजार?
कल भारतीय बाजार में भारी उठा-पटक देखने को मिला. सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 81,634.81 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ. कुल मिलाकर, 2,884 शेयरों में तेजी रही, 895 शेयरों में गिरावट और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, केवल मेटल इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई. ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.