गिफ्ट निफ्टी दे रहा मंदडि़यों को खुश करने का संकेत, कमजोरी के साथ खुल सकता है भारतीय बाजार

आज भारतीय बाजार की शुरुआत कैसी रहेगी इस पर सभी की निगाहें रहेगी. आइए आपको गिफ्ट समेत वैश्विक बाजारों का हाल बताते हैं.

विदेशी निवेशक की भारी बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में हरियाली, जानें क्या है कारण? Image Credit: freepik

लगातार बाजार में भयंकर वॉलिटिलिटी जारी है. बाजार कहां जाएगा इसका पता लगाना शायद आसान नहीं. विदेशी निवेशक लगातार बाजार में बिकवाली करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच आज भारतीय बाजार की शुरुआत कैसी रहेगी इस पर सभी की निगाहें रहेगी. आइए आपको गिफ्ट समेत वैश्विक बाजारों का हाल बताते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में दबाव मेंं कारोबार करता नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 66 अंक की लुढ़कर 25,046 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 695 अंक लुढ़कता दिख रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.87 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार रहा है. वहीं चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. ताइवान के बाजार में भी 306 की गिरावट नजर आ रही है. कुल मिलाकर कहें तो एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है.

क्या रहा अमेरिकी बाजार का हाल?

मंगलवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में गिरावट आई, जबकि अन्य प्रमुख स्टॉक इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई, क्योंकि तीसरी तिमाही की आय का सीजन शुरू हो गया है. शुरुआती घंटी बजने के बाद, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 0.1 फीसदी की वृद्धि हुई. शुरुआती कारोबार में तकनीक-प्रधान नैस्डैक कंपोजिट में 0.2 फीसदी की वृद्धि हुई.

कैसा रहा था कल का बाजार?

कल भारतीय बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई के 15 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट देखी गई, जबकि 8 में तेजी दर्ज की गई. निफ्टी हेल्थ जहां करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. करीब 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मेटल का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.