गिफ्ट निफ्टी कुछ यूं दे रहा संकेत, मजबूत खुल सकता है भारतीय बाजार

कल के भयंकर बिकवाली के बाद गिफ्ट निफ्टी से कुछ यूं संकेत आ रहे हैं कि आज भारतीय बाजार की शुरुआत हरे निशान में हो सकती है. आइए आपको वैश्विक बाजार का अपडेट बताते हैं.

ग्लोबल मार्केट अपडेट. Image Credit: Getty Images

बीते कारोबारी दिन बाजार के लिए खौफनाक रहा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी खूब रही. इन सब के बीच आज गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 21 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि आज भारतीय बाजार हरे निशान में खुल सकता है. आइए आपको ग्लोबल मार्केट का हाल बताते हैं.

क्या है एशियाई बाजारों का हाल?

आज गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में फिलहाल 23 अंक तेजी के साथ 24,312 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है. निक्केई 77 अंक मजबूत होकर कारोबार कर रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 1.28 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 0.66 फीसदी ऊपर कारोबार रहा है. वहीं हैंग सेंग 232 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ताइवान के बाजार में 275 अंको की तूफानी तेजी नजर आ रही है.

कैसा रहा था अमेरिकी बाजार का हाल?

शेयर बाजारों में चुनाव के बाद की तेजी गुरुवार को जारी रही, तथा प्रमुख अमेरिकी सूचकांक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.7 फीसदी और 1.5 फीसदी की वृद्धि हुई, दोनों ने इंट्राडे और क्लोजिंग रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार के सत्र के दौरान सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद गिरावट देखी गई.

कैसा रहा था कल का भारतीय बाजार?

कल भारतीय बाजार में भयंकर बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80 हजार के अहम स्तर को छोड़ 79,541.79 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 अंक पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ एक स्टॉक एसबीआई में तेजी दिखी. शेष 29 स्टॉक 0.10 फीसदी से लेकर 2.36 फीसदी तक गिरते दिखे. टाटा मोटर्स 2.36 फीसदी के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. सभी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई थी.