सिगरेट बनाने वाली इस कंपनी ने 1 साल में दिया 187 फीसदी का रिटर्न, अब 1750% डिविडेंड का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
एक प्रमुख सिगरेट कंपनी ने अपने तंबाकू और सिगरेट कारोबार से शानदार मुनाफा कमाया है. ऐसे में कंपनी ने निवेशकों को एक खास तोहफा देने की घोषणा की है.
सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के कारोबार से जुड़े एक प्रमुख ब्रांड ‘Godfrey Philips India’ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपए के प्रत्येक शेयर पर 35 रुपए का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर तय की है.डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को अगले 30 दिनों में किया जाएगा. कंपनी ने यह जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.
दूसरी तिमाही में मुनाफे में इजाफा
सिगरेट निर्माता गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में ₹248.31 करोड़ का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के ₹202.06 करोड़ से 23% अधिक है. कंपनी ने यह मुनाफा बिक्री में बढ़ोतरी के चलते कमाया.
कंपनी की कुल आय दूसरी तिमाही में ₹1,651.42 करोड़ रही. यह रकम पिछले साल की समान अवधि के ₹1,374.55 करोड़ से ज्यादा है.
कंपनी की कमाई
एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट बेच कर 1,610.06 करोड़ रुपए की कमाई कि है. पिछले साल कंपनी ने इन प्रोडक्टस से 1,258.48 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके अलावा रिटेल और अन्य उत्पादों से कंपनी ने 38.79 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं. पिछले साल यह आंकड़ा 117.26 करोड़ रुपए था.
यह भी पढ़ें: बिटकॉइन कीमतों में उछाल से ललच रहा है मन? निवेश से पहले जान लें भारत के ये नियम
रिटेल कारोबार से बाहर निकलने की योजना
12 अप्रैल को कंपनी ने जानकारी दी थी कि उन्होंने 24Seven ब्रांड के तहत संचालित रिटेल सेवाओं को खत्म करने का फैसला लिया था.जुलाई 2024 में कंपनी ने अदालत से मिले अंतरिम आदेश के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
कैसा रहा शेयर का हाल ?
कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.51% गिरकर ₹5,985.65 पर बंद हुए जबकि निफ्टी 50 में 0.28% की बढ़त रही. हालांकि, कंपनी के शेयरों ने एक साल में 187.43% का रिटर्न दिया है.