गॉडफ्रे फिलिप्स देगी हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री, बोर्ड मीटिंग में करेगी विचार

गॉडफ्रे फिलिप्स अपनी आगामी बोर्ड मीटिंग में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी कर सकती है. 2:1 बोनस शेयर का मतलब है कि शेयरधारकों को प्रत्येक दो शेयर के लिए एक निःशुल्क शेयर मिलेगा

गॉडफ्रे फिलिप्स देगी हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री Image Credit: Godfrey Phillips

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद एक और बड़ी कंपनी अपने शेयरधारकों को फ्री शेयर्स दे सकती है. गॉडफ्रे फिलिप्स अपनी आगामी बोर्ड मीटिंग में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. हालांकि, इस प्रस्ताव को बोर्ड मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा. कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी कर सकती है. 2:1 बोनस शेयर का मतलब है कि शेयरधारकों को प्रत्येक दो शेयर के लिए एक निःशुल्क शेयर मिलेगा, यदि इसे बोर्ड द्वारा अनुमोदित कर दिया जाता है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सिगरेट निर्माता कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड अपने मौजूदा शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने और शेयरधारकों को उनकी मंजूरी के लिए सिफारिश करने के लिए शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की जाएगी.

इस तारीख को होगा फैसला

गॉडफ्रे फिलिप्स आगामी बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने पर विचार का फैसला 87वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले किया जाएगा. यह घोषणा 6 सितंबर, शुक्रवार को की गई थी. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2:1 बोनस इश्यू पर विचार करने और सिफारिश करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, जहां यह फैसला लिया जाएगा कि बोनस शेयर देना है या नहीं।

इतना है मार्केट वैल्यू

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर की कीमत 6 सितंबर को प्रति शेयर 7095 रुपये पर पहुंच गई. पिछले दो दिनों से शेयर में तेजी जारी है और इस दौरान 10.15 प्रतिशत की तेजी आई है. एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, इस बड़ी कंपनी का मार्केट वैल्यू 37,591.60 करोड़ रुपये है. कंपनी का आज करीब 10 लाख स्टॉक का कारोबार हुआ, जिससे एनएसई पर कुल 665.83 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.