गोली की रफ्तार से भागा Godrej Industries, 1 हफ्ते में 40 फीसदी उछला शेयर, फ्यूचर प्लान दमदार!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते एक हफ्ते में बंपर रिटर्न दिया है. इस शेयर में तेजी तब देखी गई है, जब बाजार में त्राहिमाम वाली स्थिति है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Godrej Industries Image Credit: Godrej Industries Website

Why Godrej Industries share price rise: बाजार में चौतरफा बिकवाली है. कोई सेक्टर इससे अछूता नहीं है. बिकवाली का दबाव ऐसा है कि चाहे स्मॉलकैप हो, मिडकैप हो या फिर लार्ज कैप सबकी हालत बेहाल है. ऐसे बाजार में भी Godrej Industries के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 40 फीसदी तक की जबरदस्त बढ़त देखी गई है. ऐसे समय में जब शेयर बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी बात हो गई है कि इस शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है.

तीसरी तिमाही में Godrej Industries का दमदार प्रदर्शन

Godrej Industries ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बेहतरीन नतीजे पेश किए, जिससे इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई.

इस शानदार प्रदर्शन में रियल एस्टेट और केमिकल्स कारोबार का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और मजबूत हुई है.

Godrej Industries के शेयरों का हाल

25 फरवरी को 10 बजकर 50 मिनट पर इसके शेयरों का भाव 1,104 रुपये था. कल के कारोबार के दौरान इसने 1,114 रुपये का हाई बनाया था. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 40 फीसदी की तेजी दिखाई है. एक साल में शेयर ने 37 फीसदी वहीं 5 साल में इसने 166 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- Mahindra & Mahindra जाएगा 4,000 पार, टेस्ला के लेकर ब्रोकरेज ने कही बड़ी बात!

Godrej Industries का आगे का प्लान

रियल एस्टेट में बड़ा निवेश

केमिकल्स सेक्टर में विस्तार

कंपनी का 30 फीसदी रेवेन्यू निर्यात से आता है, यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसका दबदबा बढ़ रहा है. इसके अलावा हाई क्वालिटी वाले प्रोड्क्ट्स पर फोकस कर कंपनी अपने मुनाफे को और बढ़ाने की योजना बना रही है.

कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चर सेक्टर में मजबूती

Godrej Industries क्या करती है?

Godrej Industries सिर्फ एक कंपनी नहीं, बल्कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद बिजनेस समूहों में से एक है. इसकी सहायक कंपनियां जैसे गॉदरेज प्रॉपर्टीज, गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गॉदरेज एग्रोवेट और गॉदरेज कैपिटल हर क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रही हैं. जैसे रियल एस्टेट, केमिकल्स, कंज्यूमर गुड्स, कृषि क्षेत्र

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.