Gold Rate Today: फिर उछला सोना, MCX पर 91,010 रुपये पर पहुंचा, चांदी भी 99 हजार के पार
इंटरनेशल स्तर पर सोने में जारी तेजी का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है.MCX पर सोना 2 अप्रैल को भी बढ़त के साथ खुला, इसमें करीब 507 रुपये की तेजी देखने को मिली. चांदी के भाव भी बढ़े हुए दिखे. तो कितने बढ़े दाम और क्या है इसकी वजह यहां करें चेक.

Gold Rate Today: यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर और बाजार की अनिश्चितताओं ने सोने में निवेश को मजबूती दी है. जिसके चलते सोना लागातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. 1 अप्रैल को MCX पर सोना जहां 91000 के पार पहुंचकर ऑल टाइम हाई बनया. वहीं ग्लोबल स्तर पर भी सोने में उछाल देखने को मिला. 2 अप्रैल यानी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.3 प्रतिशत बढ़कर 3,120.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. MCX पर भी आज सोने में तेजी जारी रही. 10 ग्राम सोने की कीमत 507 रुपये बढ़कर 91,010 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी 451 रुपये बढ़कर 99,912 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
इंटरनेशल लेवल पर चढ़ा सोना
अमेरिका में सोने की कीमतों ने बुधवार को एक नई ऊंचाई छू ली. चिंतित निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं. सभी की निगाहें अमेरिका की ओर से प्रस्तावित पारस्परिक टैरिफ की घोषणाओं पर टिकी हैं. स्पॉट गोल्ड की कीमत में यह वृद्धि मंगलवार को सोने के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 3,148.88 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद देखी गई. दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है. स्पॉट सिल्वर 0.3 प्रतिशत गिरकर 33.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, प्लैटिनम ने 0.6 प्रतिशत की मजबूती दिखाई और यह 985.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतें अगले 18 महीनों में 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं.
घरेलू स्तर पर सोने की कीमत
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1 अप्रैल को 89164 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, वहीं 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 88807 रुपये दर्ज किया गया. पेटीएम पर 1 ग्राम सोने का भाव 9404.3 दर्ज किया गया.
शहरवार देखें सोने के रेट
नई दिल्ली में सोने का 10 ग्राम भाव 89,030 रुपये दर्ज किया गया. मुंबई में 10 ग्राम सोने की कीमत 89,180 रुपये थी, जबकि कोलकाता में यह भाव 89,060 रुपये दर्ज किया गया. जबकि बेंगलुरू में यह दर 89,250 थी और चेन्नई में 10 ग्राम सोने की कीमत 89,440 रुपये दर्ज की गई थी.
Latest Stories

कल्याण ज्वेलर्स के फिर गए दिन, क्या कर दिया ऐसा? लगा था 21,951 करोड़ का झटका

ट्रंप के टैरिफ फैसले से अमेरिकी बाजार में हड़कंप, Nike, Nvidia, Apple समेत इन शेयरों का बुरा हाल!

Tata Communications, RIL, Lupin समेत इन शेयरों में दिख सकता है तगड़ा एक्शन, रखें नजर!
