Gold Rate Today: ऑल टाइम हाई पर सोना, MCX पर गोल्ड 91,000 के पार, सिल्वर भी 100000 के ऊपर पहुंचा
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर एवं मार्केट की अनिश्चितता के चलते सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 1 अप्रैल को भी इसमें तेजी देखने को मिली. इंटरनेशनल लेवल पर ये 3100 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े के पार चला गया है, घरेलू स्तर पर भी सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली.

Gold Rate Today: सोने में आई तेजी इन-दिनों थमने का नाम नहीं ले रही है. दो हफ्ते से भी कम वक्त में इसकी कीमतें एक बड़ी छलांग लगा चुकी है. पेटीएम पर 10 ग्राम सोना 94,508 रुपये पर है, वहीं MCX पर सोना 1 अप्रैल को 677 रुपये बढ़कर 90,797 प्रति 10 ग्राम पर खुला था. देखते ही देखते सोने की कीमतों में और उछाल आया, जिससे ये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. MCX पर इसकी कीमत बढ़कर 91,300 रुपये पर पहुंच गई है. चांदी में भी मंगलवार को तेजी का रुख रहा. इसकी कीमतें 636 रुपये बढ़कर 100,701 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. 31 मार्च को जहां ये 3,100 डॉलर के पार पहुंच गया था, वहीं मंगलवार यानी 1 अप्रैल की सुबह स्पॉट गोल्ड ने 3,168.6 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया है.
घरेलू स्तर पर कितना है भाव?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 28 मार्च को 88417 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि 99.5% प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 88063 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 91.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 80990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.
क्यों बढ़ रहीं कीमतें?
दुनिया भर में आजकल हालात कुछ अनिश्चित है. अमेरिका में नए टैरिफ नीति लागू करने के चलते निवेशक सुरक्षित ठिकाने की तलाश में सोने में पैसा लगा रहे हैं. जिसकी वजह से सोने की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं. इंटरनेशनल लेवल पर 14 मार्च को पहली बार सोने ने 3,000 डॉलर का आंकड़ा छुआ था, और तब से ये तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और दुनिया भर में आर्थिक कमजोरी ने भी सोने की कीमतों में इजाफा किया है. जानकारों का मानना है कि सोना आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है.
Latest Stories

टैरिफ की टेंशन छोड़ बाजार में Bulls का एक्शन, Sensex 593 अंक और Nifty 167 अंक की तेजी के साथ बंद

क्या फंडामेंटल क्राइसिस से गुजर रहा है शेयर मार्केट? जानें S Naren की राय

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!
