Gold Rate Today: टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख का नहीं दिखा असर, सोना-चांदी फिर हुआ महंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ नीति में नरम रवैया अपनाए जाने से यूएस मार्केट में बीते दिन उछाल देखने काे मिला, इससे वहां सोने के भाव गिर गए. हालांकि भारतीय शेयर बाजार में इसका असर नहीं दिखा, यहां एमसीएक्स पर सोना और चांदी दोनों बढ़ते के साथ खुले.

Gold Rate Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ नीति में नरम रवैया अपनाए जाने के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. जिससे वहां सोने के दाम में हल्की गिरावट देखने को मिली. हालांकि भारत में इसका उल्टा देखने को मिला. MCX पर सोना 25 मार्च यानी मंगलवार को 145 रुपये की बढ़त के साथ 87,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था, वहीं चांदी भी 326 रुपये बढ़कर 97,819 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता नजर आया.
शहरों में क्या है हाल?
मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में आज थोड़ा ड्रामा देखने को मिला. गुडरिटर्नस वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते 10 ग्राम की कीमत 89,610 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, चांदी भी पीछे नहीं रही, इसके दाम 100 रुपये नीचे खिसक गए और 1 किलो की कीमत 1,00,900 रुपये हो गई थी. शहरों की बात करें तो मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 89,610 रुपये रही, जबकि दिल्ली में ये थोड़ा महंगा, 89,760 रुपये पर बिका. 22 कैरेट की कीमत मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में एकसमान 82,140 रुपये रही, लेकिन दिल्ली में ये 82,290 रुपये पर पहुंचा. चांदी के दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 1,00,900 रुपये प्रति किलो रहे, पर चेन्नई में ये उछलकर 1,09,900 रुपये पर जा पहुंचा.
पेटीएम और IBJA पर कितना है भाव?
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 24 मार्च को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 88169 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, वहीं 99.5 प्रतिशत वाले गोल्ड की कीमत 87816 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पेटीएम की बात करें तो 25 मार्च को सोने का भाव 9017.11 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इंटरनेशनल मार्केट में हलचल
अमेरिका में सोने के दाम में हल्की गिरावट देखी गई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके सारे प्रस्तावित टैरिफ 2 अप्रैल से लागू नहीं होंगे, जिससे टेंशन थोड़ी कम हुई. इसके अलावा फेडरल रिजर्व कने भी ब्याज दरों में कटौती पर सावधानी बरतने का इशारा किया. ऐसे में स्पॉट गोल्ड 0.1% गिरकर 3,010.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 3,015.10 डॉलर पर स्थिर रहा. चांदी भी 0.2% नीचे 32.94 डॉलर प्रति औंस पर आई. प्लैटिनम और पैलेडियम में भी हल्की गिरावट रही, क्रमशः 971.15 और 950.29 डॉलर पर.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, गिरावट के बाद दोबारा उछला, जानें कितना हुआ महंगा
अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल
24 मार्च 2025 को अमेरिकी शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई. ट्रंप के टैरिफ नीति में लचीलापन रवैया अपनाने से निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं. कुछ इंडस्ट्रीज और देशों को सख्त ट्रेड नियमों से राहत मिलने की उम्मीद ने बाजार का रुख पॉजिटिव है. ग्लोबल ट्रेड की चिंताएं कम हुईं जिससे यूएस बाजार में स्टॉक्स ने ऊंची छलांग लगाई है.
Latest Stories

स्टॉक ब्रोकिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में MobiKwik की एंट्री तय; Zerodha, Groww को देगी टक्कर

Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, सात दिन की तेजी का रुख टूटा; निवेशकों के 4.40 लाख करोड़ डूबे

इस सरकारी शेयर से रेखा झुनझुनवाला ने कमा लिए 333 करोड़, एक महीने में स्टॉक में आई जोरदार तेजी
