Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी हुई एक लाख के पार, जानें कितने बढ़े दाम

सोने और चांदी की कीमतों में 28 मार्च को भी तेजी देखने को मिली. चांदी जहां एक लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है, वहीं सोना भी एमसीएक्‍स पर उछाल मार रहा है. शादी सीजन और त्योहारों को देखते हुए सोना अभी से महंगा हो गया है, तो कितने बढ़े दाम, यहां करें चेक.

सोना-चांदी हुआ महंगा Image Credit: freepik

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बीते 3-4 दिनों तक सोने के भाव में गिरावट के बाद गुरूवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला था. शुक्रवार को भी सोने के दाम में तेजी बरकरार रही. MCX पर सोना 28 मार्च यानी शुक्रवार को 371 रुपये बढ़कर 88,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी भी 189 रुपये उछलकर 1 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया. बता दें 27 मार्च को सोने के दाम में 440 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आया था, जबकि चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

शहरवार देखें क्‍या है हाल

एसोसिएशन के अनुसार नई दिल्ली में सोने का भाव 88,580 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि मुंबई में कीमत 88,620 रुपये थी. कोलकाता में यह दर 88,620 रुपये रही, जबकि बेंगलुरू में यह 88,810 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चेन्‍नई में 10 ग्राम सोने के भाव 88,990 रुपये थे. बता दें इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 91,950 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

घरेलू स्‍तर पर कितना है भाव?

पेटीएम की बात करें तो यहां सोने के भाव 9186.9 रुपये है, प्रति ग्राम है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 27 मार्च को सबसे शुद्ध यानी 99.9% गोल्‍ड की कीमत 87791 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, वहीं 99.5% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड का भाव 87439 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

ग्‍लोबल स्‍तर पर देखें रेट

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल के अनुसार, ग्‍लोबल स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमतें 3,064 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थीं. सोने की कीमत 14 मार्च को पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थी, जो केंद्रीय बैंक की खरीददारी और दुनिया भर में आर्थिक कमजोरी के कारण बढ़ी थी. इस साल सोने की कीमत में 16% की तेजी आई है.