Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, 93260 पहुंची कीमत, इंटरेनशनल लेवल पर भी टूटा रिकॉर्ड

इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार यानी 31 मार्च को स्पॉट गोल्ड की कीमत $3,106.50 प्रति औंस तक जा पहुंची, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस साल सोना ग्‍लोबल लेवल पर 18% से ज्यादा चढ़ चुका है.

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल. Image Credit: Getty image

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार यानी 31 मार्च को सोना पहली बार 3,100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया है. यानी ग्‍लोबल स्‍तर पर सोने की कीमत करीब 2.65 लाख प्रति औंस पहुंच गई है. वहीं पेटीएम पर सोने का भाव 93260 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. सोने की कीमतों में इस उछाल की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्लान का लागू करना है. इससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की चिंता को देखते हुए निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है. हालांकि 31 मार्च को ईद की वजह MCX पर कारोबार सुबह बंद है, शाम को ये खुलेगा.

स्‍पॉट गोल्‍ड की कीमत में उछाल

ट्रंप के टैरिफ वॉर के अलावा भू-राजनीतिक तनाव के चलते भी सोने की चमक बढ़ाई है. स्पॉट गोल्ड की कीमत $3,106.50 यानी करीब 2.65 लाख प्रति औंस तक जा पहुंची, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस साल सोना 18% से ज्यादा चढ़ चुका है. इसी महीने की शुरुआत में सोने ने 3,000 डॉलर का आंकड़ा पार किया था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता, तनाव और महंगाई का साफ संकेत है. सोने की इस शानदार रैली को देखते हुए कई बड़े बैंकों ने अपने अनुमान बढ़ा दिए हैं. बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि 2025 में सोना 3,063 डॉलर और 2026 में 3,350 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. पहले ये अनुमान 2,750 डॉलर और 2,625 डॉलर प्रति औंस था.

घरेलू स्‍तर पर क्‍या है हाल?

इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 28 मार्च को 99.9% प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 88417 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 88063 प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह 91.6% प्‍योरिटी वाले सोने की कीमत 80990 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: Gold: भारतीयों के पास इतना सोना कि उनकी संपत्ति में आया 64 लाख करोड़ का उछाल

एक हफ्ते में 1300 रुपये हुआ महंगा

सोने-चांदी का भाव पिछले एक हफ्ते में फिर बढ़ चुका है. पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड 1370 रुपये महंगा हो गया है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड के दाम में 1300 रुपये का इजाफा हुआ है. तो क्‍या है शहर भर में सोने का भाव यहां देखें.

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 91350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का भाव 83750 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 91200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 83600 रुपये प्रति 10 ग्राम. जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने की कीमत 91350 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 83750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.