Gold Rate Today: सोने की तेजी पर लगा ब्रेक, 316 रुपये हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम
सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी बनी हुई है. ये हर रोज नया-नया रिकॉर्ड बना रहा है. मगर 21 मार्च को सोने की तेजी पर ब्रेक लगा और इसके भाव लुढ़क गए. चांदी की चमक भी आज फीकी पड़ गई, तो कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, देखें भाव.

Gold Rate Today: बीते कुछ दिनों से सोने में बनीं तेजी पर आखिरकार ब्रेक लग गया है. 21 मार्च को MCX पर सोना शुक्रवार को 316 रुपये की गिरावट के साथ 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, वहीं चांदी भी 533 रुपये लुढ़कर 98,859 रुपये प्रति किलो पर आ गई. सोने-चांदी के दाम गिरने से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्रभावों के बारे में चिंताओं के कारण निवेशक गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. लगातार कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई, जबकि एमसीएक्स पर सोने का भाव पहली बार 89,700 रुपये के पार चला गया है.
सोने के महंगे होने की उम्मीद
जानकारों के मुताबिक इजरायल-गाजा युद्ध के बढ़ने और फेड की ताजा रिपोर्ट के कारण संभावित महंगाई दर में इजाफा हो सकता है. इससे मार्केट प्रभावित होगा, जिसका असर पीली धातु यानी सोने की कीमतों में पड़ेगा. माना जा रहा है कि सोने की कीमत भविष्य में और बढ़ेंगी.
पेटीएम और घरेलू स्तर पर क्या है भाव?
पेटीएम पर 21 मार्च को सोने कीमत 9122.69 प्रति 10 ग्राम देखने को मिली. वहीं घरेलू स्तर पर भी सोना 88 हजार के पार चला गया है. IBJA की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च की शाम को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 88649 रुपये थी, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का रेट 88294 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: US फेड के फैसले का दिखा असर, 423 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी भी एक लाख के पार
ग्लोबल स्तर पर क्या है हाल?
वैश्विक स्तर पर सोना गुरुवार यानी 20 मार्च को अपने ऑल टाइम हाई लेवल 3,057.49 डॉलर प्रति औंस से लगभग 10 डॉलर नीचे रहा. अमेरिका में व्यापार युद्ध बढ़ने की चिंताओं के बीच बाजार में अस्थिरता का एक नया दौर शुरू हो गया है, जिससे सोना लगातार नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस साल सोने की कीमत में 16% की तेजी आई है.
Latest Stories

अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स, निवेशक रखें नजर

सरकार का बड़ा ऐलान! बैटरी एनर्जी स्टोरेज में 230 फीसदी का होगा विस्तार, इन स्टॉक्स को मिल सकती है रफ्तार

निवेशकों के लिए शुभ रहा बीता हफ्ता! 9 दिग्गज स्टॉक्स ने किया मालामाल, केवल एक ने डुबाएं 7570 करोड़
