डूबते बाजार में भी इस शेयर में आई तूफानी तेजी, Goldman Sachs ने लगा डाले 401 करोड़ रुपये

Share Market में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को भी बजार पर बिकवाली हावी रही. लेकिन, डूबते बाजार में भी आज यह इस शेयर में तूफानी तेजी आई है. जानते हैं कौनसा है ?

बीएसई सेलेक्ट आईपीओ लॉन्च Image Credit: Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

भारतीय शेयर बाजार पर इन दिनों बिकवाली हावी है. हालांकि, गिरावट के इस दौर का फायदा उठाते हुए Goldman Sachs ने देश के दूसरे सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज को संचालित करने वाली कंपनी BSE Ltd. के 401 करोड़ रुपये के स्टॉक्स खरीदे हैं. बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार को यह खरीद खुले बाजार में लेनदेन के जरिये की है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डाटा के मुताबिक अमेरिका कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अपनी सिंगापुर ब्रांच के जरिये BSE के 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं. BSE के शेयरों को 5,504.42 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदा गया है. इस तरह मोटे तौर पर इस सौदे का मूल्य 401.19 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, ओपन मार्केट में बल्क में ये शेयर किसने बेचे सकी जानकारी सामने नहीं आई है.

बुधवार को BSE के शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद इस ब्लॉक डील का असर दिखा, जिसके चलते शेयर में 8.14 फीसदी की तूफानी तेजी आई और बाजार बंद होने पर इसका शेयर प्राइस 5,608.50 रुपये रहा. बाजार में जारी गिरावट के दौर में भी BSE के शेयर में खास गिरावट नहीं आई है. पिछले एक महीने में BSE share Price में महज 6.21% की गिरावट आई है.

एक साल में दिया 143% का रिटर्न

BSE के शेयर ने पिछले एक साल में 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने के टाइम फ्रेम में देखा जाए, तो बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स और निफ्टी ने जहां नेगेटिव रिटर्न दिया है, वहीं BSE के स्टॉक ने इस दौरान करीब 110 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 5 साल के टाइमफ्रेम में देखें, तो BSE Ltd के शेयर ने 3,165.50% को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, इस दौरान सेंसेक्स 84 फीसदी और निफ्टी 89 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

डबल हुआ प्रॉफिट

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 6 फरवरी को BSE ने दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने इस तिमाही में पिछले साल की तुलना में नेट प्रॉफिट में दोगुनी वृद्धि रिपोर्ट की है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 108.2 करोड़ रुपये था, जो इस साल बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 835.4 करोड़ रुपये अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही राजस्व दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 431.4 करोड़ रुपये था. इस तरह सालाना आधार पर इसमें 94 फीसदी की वृद्धि हुई है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.