Goldman Sachs के चुने इन 10 अल्फा स्टॉक्स पर लगाएं दांव, बाजार की सुस्ती में भी मिलेगा चुस्त रिटर्न
Global Brokerage Firm Goldman Sachs यानी GS ने भारतीय बाजार की सुस्ती के दौर के लिए 10 ऐसे अल्फा स्टॉक्स को चुना है. अपनी रिपोर्ट में GS ने बताया है कि ये स्टॉक आने वाले दिनों में बाजार की धीमी ग्रोथ के बाद भी 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं. जानते हैं कौनसे हैं ये स्टॉक्स और क्या हैं इनके टार्गेट?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने ‘Ideas from India: Finding Alpha Ideas Amidst a Cyclical
Slowdown’ रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था और कंपनियों के लिए आर्थिक विकास और आय के लिहाज से सबसे बुरा दौर पीछे छूट गया है. भारत के इक्विटी बाजार के वैल्युएशन में भी 10 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन हो चुका है. हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी में टैरिफ वॉर की स्थिति को देखते हुए अब भी शॉर्ट टर्म में बाजार में वोलेटिलिटी दिख रही है. इन स्थितियों को देखते हुए भारतीय बाजार के लिए Goldman Sachs की स्ट्रैटजी टीम ने 10 अल्फा कैटेगरी के स्टॉक्स को चुना है.
स्ट्रक्चरल नहीं सायक्लिक है मंदी
Goldman Sachs यानी GS के मुताबिक भारतीय बाजार की मंदी स्ट्रक्चरल नहीं है, बल्कि सायक्लिक है. इस सायक्लिक स्लोडाउन के दौर में 10 ऐसे अल्फा स्टॉक आइडिया की पहचान की गई है, जिनमें औसतन 23 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है. से सभी स्टॉक्स ऐसे सेक्टर्स से जुड़े हैं, जिनमें ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं हैं और अगले 12 महीनों में इनमें रिटर्न देने की क्षमता है.
ये हैं GS के फेवरेट स्टॉक्स
GS की रिपोर्ट में औसतन 23% अपसाइड रिटर्न देने वाले 10 स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा,, एमएमवाईटी, इंडिगो, अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन और जीसीपीएल शामिल हैं.
किसका कितना टार्गेट
Goldman Sachs की रिपोर्ट के मुताबिक पहला स्टॉक HDFC Bank है. इस स्टॉक को करंट मार्केट प्राइस 1,800 रुपये पर खरीदने की सलाह देते हुए 16 फीसदी अपसाइड 2,090 रुपये टार्गेअ प्राइस दिया है. वहीं, बैंकिंग सेक्टर में ही AU Small Finance को भी रिकमंंड किया है. AU स्मालॅ फाइनेंस के लिए 12 महीने के टाइम फ्रेम में करंट मार्केट प्राइस 574 रुपये से 45 फीसदी अपसाइड 796 रुपये का टार्गेट दिया है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए 37 फीसदी अपसाइड टार्गेट दिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बियर मार्केट या नए बुल रन की शुरुआत? बाजार में निवेश को लेकर WITT में एक्सपर्ट्स ने दी अपनी राय

ONGC के निवेशकों की बल्ले बल्ले, जेफरीज ने किया बड़ा दावा; एक साल में 50 फीसदी बढ़ेगी

गोल्डमैन सैक्स ने इन 2 देसी कंपनियों में किया 281 करोड़ रुपये का निवेश, क्या बदलेगी इनकी किस्मत?
