Goldman Sachs की बाजार और 8वें वेतन आयोग पर बड़ी भविष्यवाणी!

गोल्डमैन सैक्स का नया रिपोर्ट जारी हुआ है. इसी के साथ सैक्स ने भारतीय बाजार में हो रही लगातार गिरावट पर भी टिप्पणी की है. इससे इतर सैक्स ने 8वें वेतन आयोग पर भी अपनी बात जाहिर की है. सैक्स ने कहा, भारत के आर्थिक स्लोडाउन का सबसे बुरा दौर बीत चुका है. यानी उससे बाहर निकल चुका है. इसके अलावा उन्होंने मिड और स्मॉल कैप के शेयरों को लेकर भी बड़ी बात कही है. इसके साथ उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है. 8वें वेतन आयोग को लेकर भी सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में चर्चा की है. उन्होंने आवंटन की गई राशि के आधार पर अपनी आकलन भी पेश की है. सैक्स की इस रिपोर्ट में खास बात क्या है, भारतीय शेयर मार्केट को लेकर उनका इनपुट कैसा रहा है इसके अलावा 8वें वेतन आयोग के बाद सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है. ये सारी बातें जानने के लिए आपको यह वीडियो देखनी होगी.