बाजार के उछलते ही सरकारी बैंकों के शेयरों ने मचाया तहलका, SBI बना रॉकेट

बाजार में तेजी का असर सभी सेक्टर पर देखने को मिल रहा है. PSU बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल शेयरों का हाल बताते हैं.

आज SBI के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुक्रवार को बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इसका सबसे ज्‍यादा असर सरकारी बैंकों (PSU Banks) के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. आज NIFTY PSU BANK इंडेक्स में 2.83 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं इस इंडेक्स में शामिल 12 शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाते समय SBI के शेयर 3.90 फीसदी की तेजी दिखा रहा था. कल NIFTY PSU BANK इंडेक्स में भारी गिरावट देखी गई थी. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल शेयरों का हाल बताते हैं.

शेयर ओपेनहाईलोकल की क्लोजिंग
(रुपये में)
करेंट भाव
(रुपये में)
बदलाव
(फीसदी में)
वॉल्यूम
SBIN786812.5784.05780.75811.63.951,16,19,011
PNB97.1100.197.0596.3799.643.392,64,79,536
BANKBARODA229237.1229228.5236.053.31,09,36,590
CANBK95.0997.694.9594.4697.353.061,94,57,455
MAHABANK51.553.151.451.2652.632.6779,17,787
CENTRALBK51.5152.7451.2551.5152.191.3226,22,206
PSB46.947.7346.5146.3646.961.294,88,897
BANKINDIA102.6103.6101.8101.52102.731.1931,88,999
IOB49.8150.7549.549.8150.270.9228,63,171
UCOBANK41.9542.1941.541.5141.830.7725,69,148
UNIONBANK115.28116.89114.88115.22115.810.5146,67,404
INDIANB530.35536.95525.3530.35531.10.145,87,475
सोर्स- NSE

इसे भी पढ़ें- बाजार के उछलते ही सरकारी बैंकों के शेयरों ने मचाया तहलका, SBI बना रॉकेट

SBI के शेयर लगभग 4 फीसदी उछले

आज SBI के शेयरों में 3.90 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाते समय शेयरों का भाव (2 बजकर 05 मिनट पर) 811.60 रुपये था. गुरुवार को इस शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी, जिसकी वजह अडानी समूह से जुड़ी खबर रही. शेयर ने बीते एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 45 फीसदी और 5 साल में 145 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 555.15 रुपये का लो और 912 रुपये का हाई लगाया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.