सलमान खान बने इस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर, शेयर में आया उछाल; 8% की तेजी
एफएमसीजी कंपनी ने सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस फैसले के बाद गिरते बाजार के बावजूद कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों और निफ्टी में 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है.
GRM Overseas Stock: सोमवार, 10 मार्च को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में भी 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. हालांकि, गिरते बाजार के बावजूद GRM Overseas के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, जिसके बाद इसके शेयरों में उछाल आया.
शेयर में 8 फीसदी की तेजी
एफएमसीजी सेक्टर से जुड़े इस स्मॉल-कैप शेयर में 8.11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 269.90 रुपये तक पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स में दिनभर के कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली. GRM Overseas के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, बीते 5 वर्षों में यह 2,467 फीसदी तक बढ़ चुका है.
सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर
GRM Overseas एफएमसीजी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जो ब्रांडेड और अनब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग करती है. अब कंपनी आटा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इसी रणनीति के तहत, 10X क्लासिक चक्की फ्रेश आटा अभियान के लिए सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
तेजी से बढ़ रहा पैकेज्ड आटा बाजार
भारत में पैकेज्ड आटा का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. उद्योग रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सेक्टर 2030 तक 16 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ 197 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. इस विस्तार के पीछे शहरीकरण, मध्यम वर्ग की बढ़ती आबादी और स्वास्थ्य व सुविधा को प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति जैसे कारण प्रमुख हैं.
कंपनी ने सलमान को लेकर जताई उत्सुकता
GRM Overseas के प्रबंध निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि वे अपने नए ब्रांड एंबेसडर सलमान खान के साथ मिलकर “10X क्लासिक चक्की फ्रेश आटा” के लिए एक बड़ा और प्रभावी अभियान शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक होने के नाते, वे गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं, खासकर पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट के क्षेत्र में.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.