अगले हफ्ते ये फैक्टर्स बदल सकते हैं बाजार की चाल, जानें कौन से स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

शेयर बाजार का बीता हफ्ता गिरावट से भरा रहा, निवेशक निराश रहें, अब आने वाले हफ्ते पर पैनी नजर बनाकर निवेश करना होगा. आगामी हफ्ता घरेलू और वैश्विक घटनाओं से भरा भी रहने वाला है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. जाहिर सी बात है ऐसे में शॉर्ट टर्म के फैसले भारी पड़ सकते हैं. यहां जानें कौन से फैक्टर्स पर रखें नजर

आगामी हफ्ता घरेलू और वैश्विक घटनाओं से भरा भी रहने वाला है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. Image Credit: Freepik/Canva

पिछले हफ्ते निफ्टी में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसका मुख्य कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त नीतियों पर टिप्पणी रही, जिसमें 2025 तक 2% महंगाई दर के टारगेट को हासिल नहीं कर पाने की बात कही गई है. यह बाजारों के लिए नेगेटिव संकेत बना. शुक्रवार को निफ्टी 23,587.50 पर बंद हुआ, जो 364.20 अंक या 1.52% की गिरावट है. लेकिन आगे क्या, आने वाले हफ्ते में वो कौन से फैक्टर होंगे जो बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं.

जीएसटी काउंसिल बैठक के फैसले

शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल बैठक ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दर घटाने के फैसले को टाल दिया है. इससे इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक्स सोमवार को फोकस में रह सकते हैं. इसके अलावा, काउंसिल ने सभी पुराने वाहनों (EVs सहित) पर जीएसटी दर को 12% से बढ़ाकर 18% करने का निर्णय लिया है. हालांकि, यह नियम एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कार बेचने पर लागू नहीं होगा. इसके अलावा फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे राइस स्टॉक्स भी फोकस में रह सकते हैं.

ग्लोबल मार्केट

इस हफ्ते क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को कई प्रमुख ग्लोबल मार्केट बंद रहेंगे. 24 दिसंबर को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, हांगकांग, फ्रांस और सिंगापुर जैसे बाजार जल्दी बंद होंगे. 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के चलते ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और फ्रांस के बाजार बंद रहेंगे.

अमेरिकी बाजारों का रुख

अमेरिकी बाजारों में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट रही, लेकिन अब वहां मामूली सुधार भी हुआ है. यह सुधार S&P 500, Nasdaq Composite, और Dow 30 इंडेक्स में देखा गया है.

BSE सेंसेक्स

सोमवार को Zomato के शेयर चर्चा में रहेंगे, क्योंकि यह BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स में शामिल होने वाली पहली न्यू-एज टेक कंपनी होगी. यह JSW स्टील को रिप्लेस करेगी.

FIIs और DIIs

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,597.82 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,374.37 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. दिसंबर में अब तक एफपीआई ने 21,789 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो नवंबर के भारी निकासी के बाद पॉजिटिव बदलाव का संकेत है.

IPO

Unimech Aerospace का आईपीओ सोमवार, 23 दिसंबर को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर है. SME सेगमेंट में Solar91 Cleantech और Anya Polytech के आईपीओ 24 और 26 दिसंबर को खुलेंगे.

रुपया vs डॉलर

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की मजबूती के साथ 85.04 पर बंद हुआ, हालांकि, रुपये पर दबाव बना रह सकता है. डॉलर इंडेक्स 110 के स्तर के करीब बना हुआ है, जो फेड की नीतियों के कारण और बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: 2025 में कैसी होगी शेयर बाजार की चाल, किन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव; पढ़ें ये रिपोर्ट

कच्चे तेल की कीमतें

कच्चे तेल की कीमतें निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण हैं. शुक्रवार को WTI ऑयल 69.58 डॉलर और ब्रेंट ऑयल 72.94 डॉलर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की ऊंची कीमतें महंगाई और वैश्विक बाजारों पर नेगेटिव असर डाल सकती हैं.

कॉर्पोरेट एक्शन

वेदांता और मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स जैसे स्टॉक्स इस बार फोकस में रहेंगे, क्योंकि उनके डिविडेंड, बोनस शेयर, और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन की रिकॉर्ड डेट करीब आ रही हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.