तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर ने किया कमाल, 4 फीसदी उछला

आज Gujarat Gas के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इस शेयर में तेजी के पीछे का कारण बताते हैं.

तिमाही नतीजों के बाद गुजरात गैस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. Image Credit: Getty Images

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. बीते दिन कई शेयरों का तिमाही नतीजा आया. आज उन शेयरों में जबरदस्त मूव देखने को मिल रही है. इन्हीं शेयरों में शामिल Gujarat Gas के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. शेयर फिलहाल 4 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कैसा रहा Gujarat Gas का तिमाही नतीजा?

कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान किया. मुनाफा गिरा है. राजस्व 15 फीसदी घटकर 3,782 करोड़ रुपये हो गया है. एबिटा 4 फीसदी घटा है. नेट प्रॉफिट घटकर 309 करोड़ रुपये पर आ गया है, हालांकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 331 करोड़ रुपये हुआ करता था.

क्या चल रहा Gujarat Gas के शेयरों का भाव?

Gujarat Gas के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 4 फीसदी तेजी के साथ 550 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में इस शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. हालांकि इस शेयर ने 5 साल में 179 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 1 साल में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है.

शेयर का फंडामेंटल

अगर गुजरात गैस का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप आज की तारीख तक 36,326 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 28.87 है. इस पर कर्ज न के बराबर है. इस शेयर का बुक वैल्यू 112.18 रुपये है. अर्थ है कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 4.70 गुना भाव पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 15.94 फीसदी है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी भारत में प्राकृतिक गैस के कारोबार से जुड़ी है. यह भारत की सबसे बड़ी सिटी गैस वितरण (सीजीडी) कंपनी है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.