HAL का शेयर तेज रफ्तार भरने को तैयार, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया 20 फीसदी उछाल का दांव; जानें Target Price
HAL के पास मजबूत ऑर्डर बुक, स्थिर ग्रोथ और प्रतिस्पर्धी वैल्यूएशन है. Tejas Mk-II और AMCA जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम जारी है, जो भविष्य में कंपनी के लिए अहम साबित होंगे. ICICI Securities का मानना है कि HAL के बेहतर प्रदर्शन का असर BEL, Astra Microwave और Dynamatic Technologies जैसी सप्लाई चेन कंपनियों पर भी पड़ेगा.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसके शेयरों को ‘BUY’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ऑर्डर बुक और भविष्य की संभावनाएं इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाती हैं. HAL के लिए टारगेट प्राइस तय किया गया है, जिससे निवेशकों को अच्छे रिटर्न की संभावना है.
फर्म ने HAL को खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसका लॉन्ग-टर्म ऑर्डर बुक और स्थिर ग्रोथ इसे एक मजबूत निवेश विकल्प बनाता है. शेयर बाजार में मौजूदा स्थिति को देखते हुए 5,000 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा गया है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह स्टॉक लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने की संभावना रखता है.
रेवेन्यू अनुमान से कम, लेकिन ऑर्डर बुक मजबूत
FY25 में HAL का राजस्व 30,400 करोड़ रुपये रहा , जो कि अनुमानित INR 32, 240 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. यह गिरावट मुख्य रूप से ALH-Dhruv हेलीकॉप्टर और अन्य मैन्युफैक्चरिंग डिलीवरी में देरी के कारण हुई. हालांकि, कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक ऑर्डर इनफ्लो हासिल किया है, जो 1.19 लाख करोड़ रुपये का है. इसमें 10.2 लाख करोड़ रुपये का मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर और 17,500 करोड़ रुपये का रिपेयर एवं ओवरहॉल (RoH) ऑर्डर शामिल है.
भविष्य की ऑर्डर बुक से मिलेगी ग्रोथ को रफ्तार
HAL का कुल बकाया ऑर्डर INR 1.84 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है जो पिछले साल के INR 94,100 करोड़ के मुकाबले दोगुना है. FY26 में भी कंपनी को INR 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. इनमें 97 LCA Tejas-MK-1A (INR 670bn), Su-30 अपग्रेड (INR 600bn) और RoH ऑर्डर (INR 170-180bn) शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: बुलेट की तरह भागा TATA ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, 10% उछला, विजय केडिया ने भी लगा रखा है दांव
LCH Prachand और Tejas Mk-1A से बढ़ेगी डिलीवरी
हाल ही में HAL को सरकार से 156 LCH Prachand हेलीकॉप्टरों का INR 62,700 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसे अगले 8 वर्षों में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, Tejas Mk-1A फाइटर जेट के लिए GE F404 इंजन की डिलीवरी शुरू होने से HAL की प्रोडक्शन प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है.
Latest Stories

Power Grid जारी करेगी 6,000 करोड़ रुपये तक के बॉन्ड, निवेशकों के लिए बड़ा मौका!

रिलायंस 4 फीसदी तो ONGC 7 % गिरा, ऑयल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ का असर

FII की शेयर बाजार में होगी वापसी! टैरिफ ऐलान के बाद भारत के लिए बना पॉजिटिव माहौल
