Budget Picks Stocks: बजट से पहले जेफरीज ने इन शेयरों को खरीदने दी सलाह, HAL में आ सकती है 30% की तेजी
Budget Picks Stocks:केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. इसे पहले विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कुछ शेयरों पर टार्गेट प्राइस के साथ बाय कॉल दिया है. जेफरीज का कहना है कि पावर और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है.
Budget Picks Stock: विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने भारत के आम बजट से पहले कुछ स्टॉक्स पर बाय कॉल के साथ टार्गेट प्राइस भी सेट किया है. अपने हालिया नोट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि एक फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट में 10-12 फीसदी का वार्षिक ग्रोथ रेट का लक्ष्य मोटे तौर पर कैपिटल एक्सपेंडिचर टू जीडीपी रेश्यो को बनाए रखने पर आधारित है. बाजार के भरोसे के लिए जरूरी है कि सरकार का फोकस कैपिटल एक्सेंडिचर पर रहे. ब्रोकरेज ने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र पर पॉजिटिव बना हुआ है. इसमें पावर और डिफेंस सेक्टर सबसे आगे हैं. ब्रोकरेज फर्म के टॉप पिक में सीमेंस लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), थर्मैक्स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (L&T) शामिल हैं.
कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस
जेफरीज के अनुसार, साल 2024 की कहानी दो हिस्सों में नजर आती है. आम चुनाव के नतीजों ने चौंकाया था. चुनावों के बाद ऑर्डर फ्लो ग्रोथ कम हो गई और ग्रोथ/वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों की चिंताएं उभरीं. महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के बहुमत ने कुछ चिंताएं दूर की हैं, हालांकि बजट सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर ध्यान केंद्रीत करने के लिए निर्णायक है.
सीमेंस और थर्मैक्स लिमिटेड
जेफरीज ने कहा कि कंपनी स्पेसिफिक ट्रिगर भी मौजूद हैं. सीमेंस को पावर T&D डिवीजन में रेवेन्यू और मार्जिन रिकवरी से मुनाफा होना चाहिए, क्योंकि इस क्षेत्र में खर्च पर विजिबिलिटी में सुधार होता है. ब्रोकेरज ने कहा कि पावर डीमर्जर एक अतिरिक्त ट्रिगर है. फर्म ने कहा कि थर्मैक्स लिमिटेड को क्लीन एनर्जी पर फोकस करने वाली कंपनी बनने से फायदा मिलना चाहिए.
HAL में आएगी कितनी तेजी?
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लेकर कहा कि इस डिफेंस कंपनी के पास स्वदेशीकरण ड्रिवेन 20 फीसदी EPS CAGR की 5-वर्षीय बढ़ोतरी की संभावना है. ब्रोकरेज को अनुमान की HAL के शेयर में 30 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज के अनुसार, एलएंडटी में निवेशकों की उम्मीदें कम हैं, जिससे गाइडेंस डिलिवरी पर स्टॉक में उछाल आना चाहिए. L&T के शेयर 27 फीसदी तक उछल सकते हैं.
जेफरीज ने इन शेयरों पर दिया है ‘बॉय’ कॉल
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.