HAL के स्टॉक में जबरदस्त तेजी! बुलिश ब्रेकआउट के बाद निवेशकों को मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

HAL का शेयर 3000 रुपये के स्तर से उछलकर फिर से चर्चा में है. बुलिश फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट के बाद इसमें और तेजी की संभावना जताई जा रही है. क्या यह सही समय इस कंपनी के शेयरों में निवेश का? इस खबर में जानें एक्सपर्ट्स की राय और आगे की रणनीति.

HAL में ब्रेकआउट के बाद नई तेजी! Image Credit: Canva

Hindustan Aeronautics Limited Target Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में बुलिश फ्लैग पैटर्न बनने के बाद एक बार फिर तेजी के संकेत दिख रहे हैं. हाल ही में शेयर में 3000 रुपये के स्तर से उछाल देखा गया, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ गई है. अब ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर अभी और आगे जाएगा जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टारगेट प्राइस भी दिया है.

HAL का शेयर 9 जुलाई 2024 को 5,675 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था, लेकिन तब से इसमें भारी गिरावट आई. 18 मार्च 2025 को यह 3,579 रुपये पर बंद हुआ, यानी 37 फीसदी की गिरावट. हालांकि, मार्च की शुरुआत में यह 3000 रुपये के स्तर पर सपोर्ट पाकर उछला और पिछले एक हफ्ते में 3 फीसदी और एक महीने में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की.

फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट से निवेशकों को मौका

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि HAL के शेयरों ने बुलिश फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जिससे यह ऊपर जाने की संभावना दिखा रहा है. यह पैटर्न तब बनता है जब कोई शेयर थोड़ी गिरावट के बाद मजबूत तेजी दिखाता है. यह संकेत देता है कि शेयर फिर से ऊपर की ओर बढ़ सकता है.

तकनीकी संकेत और मूविंग एवरेज का सपोर्ट

एक्सपर्ट की राय: कब और कैसे करें निवेश?

Motilal Oswal Financial Services के VP और हेड-इक्विटी टेक्निकल रिसर्च रुचित जयंतीलाल जैन के अनुसार, HAL का शेयर मिड-टर्म सपोर्ट से रिकवर कर रहा है और इसमें अच्छी तेजी दिख रही है. उन्होंने कहा, “3,580 रुपये के स्तर पर खरीदारी का मौका है, स्टॉप लॉस 3,500 रुपये रखें और 3,750 रुपये के टारगेट तक रुकें.” विशेषज्ञों ने राय दी है कि:

यह भी पढ़ें: Y2K जैसा बड़ा मौका! सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन से चमकेगा Waaree Energy शेयर? ब्रोकरेज फर्म ने दिया ये Target Price

HAL के शेयरों में तेजी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं. तकनीकी चार्ट, फ्लैग पैटर्न ब्रेकआउट और सुपरट्रेंड सिग्नल यह दिखाते हैं कि यह शेयर शॉर्ट-टर्म में ऊपर जा सकता है. हालांकि, निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग करें, ताकि जोखिम को नियंत्रित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.