50 रुपये से कम कीमत वाला यह शेयर दे रहा 2:5 बोनस, 5 साल में दिया 3000 फीसदी से अधिक रिटर्न
एक स्मॉल कैप की कंपनी जिसकी कीमत 50 रुपये से भी कम है ने अपने निवेशकों को बोनस इश्यू करने का ऐलान किया है. कंपनी ग्लास किचन और फर्नीचर फिटिंग सेक्टर से ताल्लुक रखती है.
अपने निवेशकों को खुश करने के लिए एक स्मॉलकैप कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. कंपनी ने बोनस शेयर का अनुपात 2:5 तय किया है, जिसका मतलब है कि हर पांच शेयर पर निवेशकों को दो बोनस शेयर मिलेंगे. यह कंपनी Hardwyn India Ltd. है.
कंपनी का स्टॉक और बोनस डिटेल्स
वर्तमान में हार्डविन इंडिया का स्टॉक 32 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और यह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू के कुल 13,95,52,587 बोनस इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. हालांकि अभी यह फैसला शेयरधारकों की आखिरी मुहर के लिए रुका हुआ है. 17 दिसंबर को कंपनी अपनी वीं वार्षिक जनरल मीटिंग आयोजित करेगी जिसमें इस प्रस्ताव को पारित किया जाएगा. ऐसे में कंपनी ने अब तक रिकॉर्ड डेट की तारीख भी तय नहीं की है.
हार्डविन इंडिया का बोनस और स्टॉक स्प्लिट इतिहास
यह लगातार तीसरा साल है जब हार्डविन इंडिया ने बोनस जारी किया है.
- जुलाई 2022 में, कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे.
- जुलाई 2023 में, बोनस का अनुपात 1:3 था.
- इसके अलावा, जून 2023 में कंपनी ने शेयर का फेस वैल्यू ₹10 से ₹1 में विभाजित किया था, जिससे एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया गया.
कंपनी के बारे में
हार्डविन इंडिया ग्लास-किचन और फर्नीचर फिटिंग के निर्माण और व्यापार के सेक्टर में काम करती है. पिछले एक साल में इसके शेयर में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. तीन वर्षों में शेयर 32 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.पांच साल में इसने 685 फीसदी का भारी रिटर्न दिया है.निवेशकों को पांच साल में यह शेयर 3,000% से अधिक का रिटर्न दे चुका है. स्टॉक का 52-सप्ताह का रेंज 51.77 रुपये-26.10 रुपये है और कंपनी की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,133.86 करोड़ रुपये है.