1000 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी को NHAI से मिला कॉन्ट्रैक्ट, शेयर दे चुके हैं 32,000 फीसदी का रिटर्न
Hazoor Multi Projects: शेयरों ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 32,000 फीसदी से ज्यादा और पिछले एक साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी के कारोबार में प्रवेश करने की भी योजना बनाई है.
Hazoor Multi Projects: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने मंगलवार, 4 फरवरी को घोषणा की कि कंपनी को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मेसर्स हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) प्रदान किया गया है. यह ई-टेंडर के जरिए प्रतिस्पर्धी बिडिंग के आधार पर हुलीकुंटे शुल्क प्लाजा, Ch.12.300 में टोल क्लेक्शन एजेंसी के रूप में काम करने के लिए मिला है.
यह LOA कर्नाटक में NH 648 (पुराने एनएच-207) के डोबास्पेट से डोडाबल्लापुर बाईपास सेक्शन के किमी 0.00 से किमी 42.00 तक चार लेन के उपयोग और उपभोग्य वस्तुओं की वसूली सहित शौचालय ब्लॉकों के रखरखाव के लिए है.
कितने रुपये का है कॉन्ट्रैक्ट?
बीएसई फाइलिंग डेटा के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट 67.16 करोड़ रुपये का है. 27 जनवरी को, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने रिन्यूएबल एनर्जी के कारोबार में प्रवेश करने और महाराष्ट्र का पहला सोलर पार्क डेवलप करने की अपनी योजना की भी घोषणा की थी. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार के कारोबारी सत्र में 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 52.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह 52.55 रुपये पर बंद हुए थे.
यह भी पढ़ें: 78 करोड़ के IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, इतने रुपये में मिल जाएंगे 1000 शेयर
कंपनी का मार्केट कैप
बीएसई की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने 12 सितंबर, 2024 को 63.90 रुपये के अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया था. स्टॉक ने 28 मार्च 2024 को 28.41 रुपये के अपने 52- वीक के लो लेवल को छुआ था. 4 फरवरी तक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 1,088.35 करोड़ रुपये था.
32,000 फीसदी का रिटर्न
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट के शेयरों ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 32,000 फीसदी से ज्यादा और पिछले एक साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह शेयर 1.83 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.